scorecardresearch
 

दबंगों को नहीं पचा दलित महिला उप सरपंच का निर्विरोध निर्वाचन, मारपीट के बाद खिलाया गोबर

राजनीतिक दलों ने पंचायत चुनाव में दलित महिलाओं को आरक्षण देकर उनकी पंचायती राज व्यवस्था में भागीदारी सुनिश्चित की, लोकतांत्रिक व्यवस्था में दलितों की भागीदारी दबंगों को पच नहीं रही.

Advertisement
X
Shivpuri
Shivpuri

राजनीतिक दलों ने पंचायत चुनाव में दलित महिलाओं को आरक्षण देकर उनकी पंचायती राज व्यवस्था में भागीदारी सुनिश्चित की, लेकिन लोकतांत्रिक व्यवस्था में दलितों की भागीदारी दबंगों को नहीं पच रही.

Advertisement

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कुंअरपुर गांव में एक ऐसी ही घटना घटित हुई है. यहां की दलित महिला कपासी बाई जब उप सरंपच के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गईं, तो दबंगों ने पहले तो दोबारा चुनाव करने की बात कहकर बवाल खड़ा किया और फिर चुनाव संभव नहीं हुआ, तो महिला के मुंह में गोबर भर दिया.

गांव के दबंगों को कपासी बाई का उप सरंपच बनना इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने पहले तो कपासी बाई और उसके परिजनों से मारपीट की और फिर कपासी के मुंह में गोबर भर दिया.

हालांकि इस घटना को पुलिस पूरी तरह से नकार रही है. पुलिस का मानना है कि दोनों पक्षों में मारपीट जरूर हुई है, लेकिन गोबर खिलाने की बात गलत है. दिलचस्प यह है कि पुलिस ने महिला पर गोबर फेंके जाने की बात स्वीकार की है.

Advertisement

शिवपुरी के एसआई राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि जांच के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों पर बलवे का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की है.

Advertisement
Advertisement