दमोह-जबलपुर मार्ग पर अभाना के समीप कंचनपुरी क्षेत्र में एक बस द्वारा जिला कलेक्टर के वाहन को टक्कर मारने से कलेक्टर सहित उनके चालक और सुरक्षा गार्ड गंभीर रुप से घायल हो गये.
पुलिस के अनुसार जिला कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह अपने वाहन से तेंदुखेडा क्षेत्र में आयोजित अंत्योदय मेले से शाम को वापस लौट रहे थे. तभी तेज गति से आ रही बस ने उनके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. कलेक्टर तथा अन्य घायलों को वाहन का दरवाजा तोडकर निकाला गया.
सूत्रों के अनुसार सिंह के सिर एवं चेहरे पर गंभीर चोंटे आई हैं. उन्हें तथा चालक देवकी नंदन शुक्ला एवं सुरक्षाकर्मी कमल सिंह को जबेरा में प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर भेज दिया गया. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.