मध्यप्रदेश के खरगोन शहर के मुक्तिधाम घाट पर शुक्रवार को एक बेटी ने अपने पिता एवं दो भाइयों की चिताओं को मुखाग्नि दी.
खरगोन शहर में कोतवाली थाना अन्तर्गत कालादेवल मार्ग पर टीन के बने एक मकान में करंट फैलने से गुरुवार को सोनू के पिता नवीनचन्द्र कसारे (50) एवं दो भाइयों जगदीश (20) और कुलदीप (17) की मौत हो गई थी.
मृतक के परिजन दयालु पटवा ने बताया कि सोनू ने मुक्तिधाम घाट पर इन तीनों की चिताओं को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया. उन्होंने कहा कि इससे पहले सोनू ने अपने पिता एवं दो भाइयों की अर्थी को कंधा दिया. इस अंतिम संस्कार में पूरे समाज के लोग शामिल हुए.
पटवा ने कहा कि सोनू के मायके में उसके पिता एवं दो भाइयों की मौत के बाद कोई सदस्य नहीं बचा था. इसलिए सोनू ने फैसला किया कि वह स्वयं ही इन तीनों को मुखाग्नि देगी.
कैसे हुई मौत
गुरुवार को नहाते समय सोनू के पिता की करंट लगने से मौत हो गई. उन्हें बचाने के लिए पहुंचे उनके दो बेटों की भी करंट से मौत हो गई थी. दरअसल पूरे बाथरूम में करंट फैल गया था. पुलिस ने बताया कि घर की छत पर लोहे की चादरें हैं जिस पर करंट फैलने से यह हादसा हुआ. हालांकि जांच अभी जारी है. सोनू की मां की मौत चार साल पहले हो चुकी है. अब इस हादसे ने बेटी को छोड़कर समूचे परिवार को खत्म कर दिया है.