scorecardresearch
 

कोरोना: मौत के बाद बुजुर्ग महिला को लगा वैक्सीन की दूसरा डोज, टीकाकरण का प्रमाणपत्र भी बना

बैतूल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर मृतकों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. सात महीने पहले एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. लेकिन बैतूल स्वास्थ्य विभाग ने उसे ही वैक्सीन का दूसरा डोज लगा दिया.

Advertisement
X
मौत के बाद भी बुजुर्ग महिला को लगी कोरोना वैक्सीन
मौत के बाद भी बुजुर्ग महिला को लगी कोरोना वैक्सीन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना वैक्सीन को लेकर फर्जीवाड़ा
  • मृतक बुजुर्ग महिला को लगी कोरोना वैक्सीन
  • दूसरे डोज के साथ वैक्सीन सर्टिफिकेट भी बना

मध्य प्रदेश के बैतूल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर मृतकों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. सात महीने पहले एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. लेकिन बैतूल स्वास्थ्य विभाग ने उसे ही वैक्सीन का दूसरा डोज लगा दिया. जब मृतक महिला के परिजनों को दूसरे डोज लगने का मोबाइल पर मैसेज आया तब इस मामले का खुलासा हुआ.

Advertisement

मृतक महिला को लग गया कोरोना का दूसरा डोज   

बैतूल के सदर इलाके के पटेल वार्ड में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की मौत कोरोना की दूसरी लहर में हुई थी. उन्हें तीन अप्रैल को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगा था. 26 अप्रैल को बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ी फिर उनकी कोरोना की जांच की गई और वो कोरोना पॉजिटिव निकलीं. हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया फिर 27 अप्रैल 2021 को उनकी मौत हो गई. 

27 अप्रैल को हुई थी महिला की मौत 

तीन दिन पहले मृतक महिला के पोते के मोबाइल पर मैसेज आया कि उनकी दादी को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज सफलतापूर्वक कर दिया गया है. जब उन्हें इस मैसेज पर भरोसा नहीं हुआ तो कोविन एप पर चेक किया तो पता चला वैक्सीन का प्रमाण पत्र भी जनरेट हो गया है. प्रमाण पत्र के अनुसार उन्हें 10 नवंबर 2021 को बैतूल के प्राइमरी स्कूल रामनगर बैतूल में सेकंड डोज लगाया गया और दूसरे डोज लगाने वाले कर्मचारी का नाम वंदना झरबड़े अंकित किया गया है. 

Advertisement

वैक्सीनेशन को लेकर हो रहा है बड़ा फर्जीवाड़ा 

मृतक महिला के पोते ने बताया कि जब उनकी दादी की मौत 7 माह पहले हो गई थी. कुछ दिन पहले स्वास्थ्य कर्मचारियों के फोन भी दूसरे डोज लगवाने के लिए आए थे तो उन्हें इस बात की जानकारी दे दी गई थी कि उनका निधन हो गया है. बावजूद इसके इतनी बड़ी लापरवाही हुई. इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने के लिए अंधाधुंध कार्य चल रहा है.  

इस मामले की जांच की जा रही है 

बैतूल सीएमएचओ डॉक्टर. एके तिवारी का कहना है कि यह मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच कराई जाएगी. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement