scorecardresearch
 

शिव'राज' में फायरिंग से 5 किसानों की मौत, हार्दिक पटेल 12 जून को जाएंगे मंदसौर

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल अब मध्य प्रदेश में हुए किसानों पर गोलीबार के बाद चल रहे आंदोलन को लेकर 12 जून को मंदसौर जाएंगे.

Advertisement
X
हार्दिक पटेल
हार्दिक पटेल

Advertisement

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल अब मध्य प्रदेश में हुए किसानों पर गोलीबार के बाद चल रहे आंदोलन को लेकर 12 जून को मंदसौर जाएंगे. हार्दिक पटेल का कहना है कि मरने वाले 6 किसानों में से 5 पाटीदार हैं और खुद एक किसान का बेटा होने की वजह से उन्हें किसानों का दर्द से अच्छी तरह से वाकिफ हैं.

किसानों पर हुई गोलीबार के बाद हार्दिक लगातार ट्वीट कर सरकार पर हमला कर रहे हैं. हार्दिक ने आज अपने ट्वीट में कहा है, 'मैं ही आपका पेट भरूं और आप मुझ पर ही गोलियां चलवाएं. चौकीदार बनकर रहने आये थे साहब, क्या चौकीदार अपने मालिक को मरवाता है?

हार्दिक पटेल यहीं नही रुके, उन्होंने गुजरात का उदाहरण देते हुए मध्य प्रदेश पुलिस पर भी ट्वीट किया. हार्दिक ने कहा कि पुलिस खुद तोड़-फोड़ कर आगजनी कर रही है और किसानों पर आरोप लगाकर गोलिया चलाती हैं. मध्य प्रदेश में यह साबित हुआ है और गुजरात में भी यही किया था.

Advertisement

हार्दिक किसान नेताओं से लगातार संपर्क में हैं. हार्दिक का कहना है कि मध्य प्रदेश में जो घटना घटी है, वो एक कलंक की बात है. महत्वपूर्ण बात यह है कि किसान देश का पेट भरते हैं और उन पर गोली चलती है. यह हम सबके लिए शर्मनाक बात है. हार्दिक ने ट्वीट कर कहा, 'लोग कहते हैं कि बेटी को मार डालोगे, तो बहू कहां से पाओगे? जरा सोचो किसान को मार डालोगे, तो रोटी कहां से पाओगे.'

Advertisement
Advertisement