शाहरुख खान की हाल में रिलीज हुई फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' दुनियाभर में हिट साबित हो रही है. जाहिर सी बात है फिल्म निर्माता और स्टारकास्ट भी फिल्म की इस कामयाबी से बेहद खुश हैं, लेकिन वे शायद फिल्म से जुड़ी इस खबर को पढ़कर परेशान हो सकते हैं. आखिर किस तरह इस हिट फिल्म को देखने की इच्छा किसी का सपना बनकर रह गई. मुंबई का सुसाइड प्वॉइंट बना बांद्रा-वर्ली सी लिंक
अंग्रेजी अखबार 'हिन्दुस्तान टाइम्स' में छपी खबर के मुताबिक मध्यप्रदेश में एक 21 वर्षीय महिला ने सिर्फ इसलिए तेजाब पी लिया, क्योंकि उसके पति ने उसे फिल्म हैप्पी न्यू ईयर दिखाने से मना करा दिया था और वह अकेले मूवी देखने चला गया था. मुंबई में मॉडल ने किया सुसाइड, सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी को बताया वजह
यह घटना मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में हुई. पुलिस के मुताबिक महिला के पति ने उसे फिल्म देखने से इसलिए मना किया क्योंकि थिएटर में रविवार को बहुत भीड़ थी.
महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालात में सुधार न हो पाने की वजह से उसे ग्वालियर के एक बड़े अस्पताल ले जाया गया. सूत्रों की मानें तो महिला के अंदरूनी हिस्से पूरी तरह से खराब हो चुके हैं.