scorecardresearch
 

जब पत्नी संग यहां पहुंचे दिग्विजय सिंह, 5 करोड़ की लापता सड़क आई नजर

यह खबर लगी कि दिग्विजय सिंह की नर्मदा यात्रा इसी रास्ते से होकर गुजरेगी तो प्रशासन की नींद खुली. अफसरों ने ताबड़तोड़ सड़क के ऊपर से जेसीबी के जरिए रेत हटवाई. यही नहीं, झाड़ू लगवाकर सड़क को फायरब्रिगेड से धुलवाया भी. नतीजा जब दिग्विजय सिंह की यात्रा बांद्राभान से होशंगाबाद के लिए रवाना हुई तो सड़क चकाचक थी.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह पत्नी अमृता के साथ.
दिग्विजय सिंह पत्नी अमृता के साथ.

Advertisement

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इन दिनों राजनीति से दूर नर्मदा यात्रा पर हैं. इसी कड़ी में जब दिग्गी राजा की यात्रा सांगाखेड़ा पहुंची तो यहां कई महीनों से लापता सड़क अचानक नज़र आई.

दरअसल, मध्य प्रदेश के मालाखेड़ी से बांद्राभान तक 2005-06 में करीब 5.50 करोड़ रूपए की लागत से सड़क बनवाई थी. लेकिन बीते कुछ महीनों से सड़क करीब आधा फीट रेत के नीचे दब गई थी. यह चोरी की रेत थी, जो धरपकड़ के डर से ट्रैक्टर ट्रॉली और डंपर चालक सड़क और उसके किनारे उतार भाग जाते थे.

कुछ दिन पहले जब यह खबर लगी कि दिग्विजय सिंह की नर्मदा यात्रा इसी रास्ते से होकर गुजरेगी तो प्रशासन की नींद खुली. अफसरों ने ताबड़तोड़ सड़क के ऊपर से जेसीबी के जरिए रेत हटवाई. यही नहीं, झाड़ू लगवाकर सड़क को फायरब्रिगेड से धुलवाया भी. नतीजा जब दिग्विजय सिंह की यात्रा बांद्राभान से होशंगाबाद के लिए रवाना हुई तो सड़क चकाचक थी.

Advertisement

बता दें कि इस सड़क पर करीब 100 ट्रॉली से ज्यादा रेत पड़ी थी. इस रेत के कारण यहां से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो रहा था. यह रेत बांद्राभान ब्रिज के नीचे तवा से ही निकाली गई थी. यह धरपकड़ या अन्य कारणों से सड़क किनारे डंप कर दी जाती थी, जो बाद में पूरी सड़क पर फैल गई.

Advertisement
Advertisement