scorecardresearch
 

MP: दिग्विजय के भाई लक्ष्मण सिंह ने दी नसीहत- 'तांत्रिक बाबाओं' से बचकर रहे कांग्रेस

लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हम कांग्रेस के साथी भाजपा, संघ की विचारधारा को निरंतर कोसते हैं, मैं भी उनकी विचारधारा से सहमत नहीं हूं. परंतु कांग्रेस की विचारधारा कहां लुप्त हो गई कि चुनाव में हमें दुष्ट तांत्रिक बाबाओं की मदद लेनी पड़ रही है?

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह और लक्ष्मण सिंह
दिग्विजय सिंह और लक्ष्मण सिंह

Advertisement

  • कंप्यूटर बाबा और मिर्ची बाबा पर निशाना
  • पहले भी पार्टी को चेता चुके हैं लक्ष्मण सिंह

मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां एक-एक कर कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं, वहीं चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह पार्टी में रहकर लगातार पार्टी को नसीहत दे रहे हैं. लक्ष्मण सिंह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई भी हैं.

बुधवार को लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर अपनी ही पार्टी को बाबाओं से दूर रहने की नसीहत दी है. लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'हम कांग्रेस के साथी भाजपा, संघ की विचारधारा को निरंतर कोसते हैं, मैं भी उनकी विचारधारा से सहमत नहीं हूं. परंतु कांग्रेस की विचारधारा कहां लुप्त हो गई कि चुनाव में हमें 'दुष्ट' तांत्रिक बाबाओं की मदद लेनी पड़ रही है?'.

इस ट्वीट में उन्होंने मध्य प्रदेश कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी टैग किया है. हालांकि अपने ट्वीट में उन्होंने किसी बाबा का नाम नहीं लिखा लेकिन उनका निशाना इन दिनों कांग्रेस खेमे में चल रहे कंप्यूटर बाबा और मिर्ची बाबा पर है. इससे पहले भी वे कांग्रेस में बाबाओं की बढ़ती सक्रियता पर पार्टी को चेता चुके हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: आज आएगा राफेल, दिग्विजय का ट्वीट- चौकीदार जी, अब तो कीमत बता दो

22 जुलाई को लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर लिखा था कि 'मिर्ची बाबा पुनः कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में 'मिर्ची' यज्ञ के परिणाम हम देख चुके हैं. @INCMP @OfficeOfKNath कृपया सतर्क रहें'. वहीं दूसरी तरफ कंप्यूटर बाबा इन दिनों ग्वालियर-चंबल संभाग में डेरा डाले हुए हैं.

हालांकि ये पहली बार नही है जब लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी को नसीहत दी है. कुछ दिनों पहले जब मांधाता से विधायक नारायण पटेल कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए थे तब लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर लिखा था, 'नारायण पटेल जैसे "मृदुभाषी, कर्मठ" साथी विधायक का पार्टी छोड़ कर जाने पर बहुत दुख हुआ. यह तो किसी गुट के नहीं थे, फिर क्यों गए? कांग्रेस और कमलनाथ चिंतन करें'.

Advertisement
Advertisement