scorecardresearch
 

शिवराज सिंह के टाइगर जिंदा है बयान पर दिग्विजय सिंह का तंज- नाखून-दांत तो निकल चुके

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी दिलचस्प टिप्पणियों और बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. शिवराज सिंह ने अपने गृह क्षेत्र बुधनी की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि टाइगर जिंदा है, तो अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने उनके इस बयान पर तंज करते हुए कहा है कि टाइगर अब नख दंत विहीन हो चुका है.

Advertisement
X
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो-पीटीआई)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो-पीटीआई)

Advertisement

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मिली हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक बयान काफी चर्चा में है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'टाइगर जिंदा है' . अब पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शिवराज के इस बयान पर तंज सकते हुए कहा है कि टाइगर के नाखून और दांत निकल चुके है, संकटग्रस्त प्रजाति के टाइगर के संक्षरण की जिम्मेदारी अब नवगठित सरकार की है.

दरअसल हालिया विधानसभा चुनावों में बीजेपी की मामूली अंतर से हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बुधनी विधानसभा की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा था कि उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि,  टाइगर अभी जिंदा है. अपनी रोचक टिप्पणियों के लिए मशहूर शिवराज के इस बयान पर तंज कसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि टाइगर (शिवराज) के नाखून और दांत तो निकल चुके हैं. वैसे भी संकटग्रस्ट प्रजाति के टाइगर के संरक्षण की जवाबदारी अब हमारी (नवगठित कांग्रेस सरकार) है.

Advertisement

प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कर्जमाफी योजना के दायरे में कथित रूप से नहीं आने के कारण खंडवा जिले में आदिवासी तबके के 45 वर्षीय किसान ने हाल ही में आत्महत्या कर ली. इस बारे में पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, उन्हें इस मामले की हालांकि जानकारी नहीं है. लेकिन हमने सूबे में किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा जून 2018 में की थी. उस अवधि (जून 2018 तक) में जितने भी किसान कर्जदार थे, उनके कर्ज माफ होंगे.

दिग्विजय ने आरोप लगाया कि व्यापमं घोटाले की जांच कर रही सीबीआई इस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि इन हालात में व्यापमं मामले को लेकर उठाए जाने वाले कदमों पर हम अध्ययन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव तय करेंगे कि देश महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर चलेगा या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दूसरे सरसंघचालक (प्रमुख) माधव सदाशिव गोलवलकर के प्रदर्शित पथ पर आगे बढ़ेगा. 

Advertisement
Advertisement