scorecardresearch
 

MP सीएम पर दिल्ली तक दंगल, भोपाल के मॉल में शॉपिंग करते दिखे दिग्विजय

आजतक से बातचीत में दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर कुछ भी बात करने से बचते दिखाई दिए. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कौन होगा सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा यह पार्टी के आलाकमान तय करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जल्द मुख्यमंत्री पद पर फैसला लेंगे.

Advertisement
X
परिवार के साथ डीबी मॉल पहुंचे दिग्विजय सिंह.
परिवार के साथ डीबी मॉल पहुंचे दिग्विजय सिंह.

Advertisement

मध्य प्रदेश में चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद किसे मिलेगा इसे लेकर जमकर चर्चा हो रही है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह अपने बेटे जयवर्धन और बहू के साथ पोते को गिफ्ट दिलाने भोपाल के डीबी मॉल पहुंचे.

यहां आजतक से बातचीत में दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर कुछ भी बात करने से बचते दिखाई दिए. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा यह पार्टी का आलाकमान तय करेगा. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जल्द मुख्यमंत्री पद पर फैसला लेंगे.

वहीं, दिग्विजय के बेटे और राघोगढ़ सीट से जीते जयवर्धन सिंह ने भी मुख्यमंत्री के सवाल पर कुछ नहीं कहा. उन्होंने 30 विधायकों के साथ बैठक करने की बात पर स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी विधायक के साथ उन्होंने बैठक नहीं की है. यह खबर झूठी है कि मैं विधायकों से मिला हूं. ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है.

Advertisement

मालूम हो कि मध्य प्रदेश में चल रही मुख्यमंत्री के नाम पर रस्साकशी में गुरुवार सुबह यह खबर आई थी कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच तीसरा चेहरा जयवर्धन का सामने आया था.

जिन्होंने बुधवार शाम को करीब 30 विधायकों के साथ अलग से बैठक की. हालांकि, इस बैठक के मायने क्या हैं, इस पर कोई बात सामने नहीं आई है. लेकिन जिस प्रकार का माहौल है उससे कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.

नतीजों के बाद फ्रंटफुट पर दिग्विजय...

चुनाव के नतीजे आने के बाद दिग्विजय सिंह एक बार फिर फ्रंटफुट पर दिखे थे. नतीजों के बाद कमलनाथ के साथ लगातार बैठकें करना हो, राज्यपाल के पास सरकार बनाने के प्रस्ताव पेश करना हो दिग्विजय सिंह हर मोर्चे पर दिखे.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर कोई फैसला नहीं हो पाया था, विधायक दल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर फैसला करने की जिम्मेदारी सौंप दी थी.

Advertisement
Advertisement