scorecardresearch
 

शंकराचार्य की शरण में दिग्विजय, दूसरी शादी के फैसले से खुश नहीं हैं स्‍वामी

टीवी एंकर अमृता राय से इश्‍क की बात कबूल करने के बाद सियासी विरोधियों के निशाने पर आए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह अब साधु-संतों की शरण में हैं.

Advertisement
X
शंकराचार्य की शरण में दिग्विजय
शंकराचार्य की शरण में दिग्विजय

टीवी एंकर अमृता राय से इश्‍क की बात कबूल करने के बाद सियासी विरोधियों के निशाने पर आए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह अब साधु-संतों की शरण में हैं. दिग्विजय पिछले दिनों मध्‍य प्रदेश के नरसिंहपुर शंकराचार्य स्‍वरूपानंद सरस्‍वती के आश्रम में पहुंचे. 11 मई को शंकराचार्य के आश्रम में पहुंचे दिग्विजय सिंह स्‍वामी के चरणों में गिर पड़े और आंखें मूंद तक हाथ जोड़े करीब 30 मिनट तक बैठे रहे.

Advertisement

दिग्विजय सिंह स्‍वामी स्‍वरूपानंद के बड़े अनुयायी माने जाते हैं. दिग्विजय सिंह को पता चला था कि शंकराचार्य उनकी दूसरी शादी की बात से नाराज हैं. सूत्रों के मुताबिक शंकराचार्य से मिलकर दिग्विजय सिंह ने इस मसले पर उनसे माफी मांगी. दिग्विजय ने शंकराचार्य से कहा कि वो मानसिक शांति के लिए यहां आए हैं.

शंकराचार्य से मिलने से पहले दिग्विजय सिंह ने भोपाल में पत्रकारों से बातचीत में सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली और इसके 'एंटी-सोशल' करार दिया. दिग्विजय ने कहा कि अमृता राय के साथ रिश्‍ते को लेकर बीजेपी और आरएसएस के लोग सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कुप्रचार कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement