कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर आरोप लगाते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का राज आते ही नकली मावा और नकली दूध फिर से बिकने लगा.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, 'कल की मेरी भोपाल और सिहोर जिले की यात्रा का एक और अनुभव. कमलनाथ सरकार ने जो 'शुद्ध के लिए युद्ध' प्रारंभ किया था, उसके कारण नकली मावा और नकली दूध बनना बंद हो गया था और असली दूध बेचने वाले किसानों का दूध लगभग 8 रुपये प्रति लीटर महंगा बिकने लगा था.'
लेकिन मामा का राज आते ही नक़ली मावा और नक़ली दूध फिर बिकने लगा। नतीजा? असली किसान का असली दूध फिर ₹८ प्रति लिटर कम बिकने लगा।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 5, 2020
अब बताओ किसानों का सही हितेषी कमलनाथ है या फ़र्ज़ी कंस मामा है?
अब समय आ गया है
मामा भगाओ
भाजपा भगाओ
कमलनाथ लाओ
कॉंग्रेस लाओ
सत्यं शिवं सुंदरम
दिग्विजय सिंह ने कहा, 'लेकिन मामा का राज आते ही नकली मावा और नकली दूध फिर बिकने लगा. नतीजा? असली किसान का असली दूध फिर 8 रुपये प्रति लीटर कम बिकने लगा. अब बताओ किसानों का सही हितैषी कमलनाथ है या फर्जी कंस मामा है? अब समय आ गया है, मामा भगाओ, बीजेपी भगाओ, कमलनाथ लाओ, कांग्रेस लाओ.'
दिग्विजय सिंह ने कहा कि असली दूध और असली मावा बेचने वालों को संगठित होकर इन नकली दूध और नकली मावा बेचने वालों को पकड़वाना पड़ेगा. मैं उन्हें पकड़वाने की जिम्मेदारी लेता हूं. मुझे ऐसे सभी लोगों की गुप्त जानकारी दें. सत्य की हमेशा विजय होती है.