scorecardresearch
 

विकलांग युवती ने मांगी इच्छामृत्यु, नींद से जागी शिवराज सरकार

मध्य प्रदेश में एक विकलांग युवती ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु मांगी है. हालांकि मामला मीडिया में आने के बाद शिवराज सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने युवती की हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है.

Advertisement
X
पीएम को लिखी चिट्ठी
पीएम को लिखी चिट्ठी

Advertisement

मध्य प्रदेश में एक विकलांग युवती ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु मांगी है. हालांकि मामला मीडिया में आने के बाद शिवराज सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने युवती की हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है.

मामला राजधानी भोपाल का है जहां लक्ष्मी यादव नाम की विकलांग युवती ने पीएम, राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और सीएम शिवराज को पत्र लिख अपनी दास्तां सुनाई. लक्ष्मी ने पत्र में लिखा है कि विकलांग होने के बावजूद उसने LLM और M.PHIL की डिग्री हासिल की है. लेकिन इसके बावजूद उसके पास नौकरी नहीं है. मोदी को लिखी चिट्ठी में लक्ष्मी ने लिखा है कि मध्य प्रदेश में विकलांगों के लिए कई योजनाएं हैं लेकिन उसे इसका लाभ नहीं मिल रहा है, उसने ये भी लिखा कि नौकरी में विकलांगों को आरक्षण होने के बावजूद उसे नौकरी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. लेकिन कहीं से नौकरी ना मिलने के कारण उसे इच्छामृत्यू की अनुमति दी जाए.

Advertisement

ये खबर सामने आते ही शिवराज सरकार में सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने लक्ष्मी को कांट्रेक्ट बेस पर बैंक में नौकरी देने का भरोसा दिया. सारंग ने बकायदा ये भी कहा कि फिलहाल नौकरी कांट्रेक्ट पर है और बैंक में परमानेंट नौकरी के लिए लक्ष्मी अगर कोचिंग करना चाहती है तो उसकी आर्थिक मदद भी की जाएगी. इससे पहले भी विश्वास सारंग ने ट्वीट पर एक ठेकेदार की शिकायत मिलने के बाद उसका तीन साल पुराना भुगतान करवा दिया था जिससे उसे पत्नी के इलाज के लिए आर्थिक सहायता मिल गई थी.

Advertisement
Advertisement