मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बेहद ही अनोखा मामला सामने आया है. जहां पर एक शख्स की पत्नि को शादी के 8 साल बाद किसी अन्य युवक से प्यार हो गया. प्रेमी-प्रेमिका को मिलवाने के लिए पति ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया, ताकि दोनों शादी कर साथ रह सकें. फैमिली कोर्ट में न्यायाधीश के समक्ष महिला ने खुद स्वीकार किया कि वो से प्रेम करती है और उसके साथ शादी करना चाहती है. फैमिली कोर्ट ने पति-पत्नी की सहमति होने पर तलाक की अर्जी स्वीकार कर ली. दोनों की पांच साल की एक बेटी भी है, वो अपनी मां के साथ रहेगी पर उसका पिता जब चाहे उससे मिल सकेगा.
प्रेमी से शादी करवाने के लिए पति ने दिया पत्नी को तलाक
इतना ही नहीं पत्नी ने कोर्ट में यह भी कहा कि वह भविष्य में पति के खिलाफ वो किसी भी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेगी. जब पति को उसके प्यार के बारे में पता चला तो वो इसके राजी हो गया. इसके अलावा दोनों की तरफ से दायर की गई अर्जी में यह भी कहा गया कि भविष्य में फिर से साथ रहने की अब कोई गुंजाइश नहीं है. महिला अपने नए प्रेमी के साथ बेहद खुश है.
तलाक की आर्जी को कोर्ट स्वीकार लिया
तलाक से पहले कोर्ट ने दोनों को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन महिला के स्पष्ट बयान के बाद कोर्ट ने आवेदन पर फैसला लिया. वहीं ससुराल वालों ने भी समझाया पर उनकी बहू नहीं मानी. महिला का प्रेमी अविवाहित है और वो उसके बच्चे की मां बनने वाली है. प्रेमी अपनी पत्नी की पहली बेटी को अपने साथ रखेगा और उसका ख्याल रखेगा.
शादी के आठ साल बाद महिला को हुआ दूसरे युवक से प्यार
वहीं इस मामले पर महिला के सुसुराल वालों का कहना है कि उन्होंने अपनी बहू को कई बार समझाया पर वो अलग होने पर अड़ी रही. वो तलाक लेकर अपनी नई जिंदगी शुरू करना चाहती है. पति पत्नी पिछले 18 महीनों से अलग रहे रहे हैं.
ये भी पढ़े