scorecardresearch
 

कैदी के पेट का हुआ ऑपरेशन, 16 औजार बरामद

इंदौर के एमवाई हॉस्पिटल में हुए एक ऑपरेशन ने सभी को हैरान कर दिया. ऑपरेशन हुआ था हत्या के आरोपी एक कैदी का, जो पेट दर्द के चलते अलीराजपुर से इंदौर एमवाई हॉस्पिटल रेफर किया गया था.

Advertisement
X

इंदौर के हॉस्पिटल में हुए एक ऑपरेशन ने सभी को हैरान कर दिया. ऑपरेशन हुआ था हत्या के आरोपी एक कैदी का, जो पेट दर्द के चलते अलीराजपुर से इंदौर एमवाई हॉस्पिटल रेफर किया गया था.

Advertisement

कैदी के पेट का एक्स-रे जैसे ही आया, डॉक्टर की आंखें फटी की फटी रह गईं. दरअसल डॉक्टर को एक्स-रे में मरीज के पेट में पाना, स्क्रू ड्राइवर, कील आदि दिखी. चार जुलाई को कैदी की तमाम जांच कर 7 जुलाई को उसका ऑपरेशन किया गया. पेट में चीरा लगाने के बाद डॉक्टरों की टीम फिर भौंचक्की रह गई.

पेट के अंदर का नजारा किसी टूल बॉक्स जैसा था, जिसमें छह इंच का पाना, पेचकस, ब्लेड, पॉलिथीन, नट, पत्थर के टुकड़े, पेन, सुई सहित कुल 16 आइटम डॉक्टर ने पेट से निकालकर रखे. जेल अधिकारी और डॉक्टर अब यह जानने में जुटे हैं कि आखिर ये सभी टूल्स कैदी ने कब, कहां और कैसे गटके. साथ ही कैदी की मानसिक स्थिति की भी जांच की जा रही है.

आठ डॉक्टरों की टीम ने करीब दो घंटे तक इस मरीज का ऑपरेशन किया. सर्जन डॉ. सुमित शुक्ला ने कहा, 'ये पेशेंट अलीराजपुर से आया था, जिसने अलग-अलग चीजें खाई थीं. आज सुबह इसका ऑपरेशन किया गया, जिसमें इसके पेट से 16 प्रकार की चीजें निकलीं. अब मरीज जल्दी ठीक हो जाएगा.'

Advertisement
Advertisement