scorecardresearch
 

...और बकरी को निगल गया अजगर

बकरी के चिल्लाने पर जब तक चरवाहे पहुंचे तब तक अजगर बकरी को निगल चुका था. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को बकरी खाने के बाद छिपे अजगर ने खूब छकाया.

Advertisement
X
इलाके के लोगों में गुस्सा
इलाके के लोगों में गुस्सा

Advertisement

मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल इलाके अलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर से जुड़ी एक वन बीट मे मंगलवार दोपहर एक अजगर ने बकरी को अपना निवाला बना लिया.

बकरी के चिल्लाने पर जब तक चरवाहे पहुंचे तब तक अजगर बकरी को निगल चुका था. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को बकरी खाने के बाद छिपे अजगर ने खूब छकाया. इस घटना मे वन विभाग की तैयारियों की भी पोल खुल गई, क्योंकि वनकर्मी एक साधारण डंडे से अजगर को पकड़ते दिखाई दिए. ये अजगर 12 फीट लंबा था. इस घटना के बाद से ही इलाके के लोगों में खासा गुस्सा है. लोगों का आरोप है कि इस इलाके में आए दिन अजगर आ जाते हैं. इससे पहले भी इलाके में अजगर को देख वन विभाग की टीम को सूचना दी जाती है, लेकिन वन विभाग की टीम वक्त पर नहीं पहुंचती और यदि पहुंचती भी है तो उसके पास संसाधन नहीं होते.

Advertisement

ये कोई पहला मामला नहीं, जब इस इलाके में अजगर के कारण लोग खौफ में हों. इससे पहले भी कुछ महीनों पहले एक शख्स अजगर की शिकार होते होते बचा था, जब शाम के वक्त रास्ते के पास जब वो गुजर रहा था, तो अजगर पर उसकी नजर पड़ गई थी. उस वक्त भी वन विभाग की टीम लगभग 2 घंटे की देरी से पहुंची थी.

Advertisement
Advertisement