मध्य प्रदेश के सागर जिले के अजाक में तैनात डीएसपी यशवंत सिंह ने सिविल लाइन इलाके में अपने
किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
उस वक्त उनके घर पर कोई मौजूद नहीं था. मौके पर पहुंचे
एसपी सचिन अतुलकर और अजाक के एसपी ओमकार सिंह ने बताया कि परिजनों के आने के बाद जांच की कार्रवाई
आगे बढ़ाई जाएगी.
बताया जा रहा है कि मृतक को किसी तरह का तनाव नहीं था. सागर जिले की देवरी तहसील के रहने वाले यशवंत सिंह छह महीने बाद नौकरी से रिटायर होने वाले थे.