scorecardresearch
 

व्यापम: ED ने जब्त की डॉ. सागर और डॉ. भंडारी की करोड़ों की संपत्ति

जानकारी के मुताबिक, अटैच की गई संपत्ति का कुल मूल्य लगभग 14 करोड़ रुपये से भी अधिक है. इसमें जमीन के साथ ही मकान, लग्जरी कारें और 3 किलो सोना शामिल है.

Advertisement
X
अटैच की गई संपत्ति‍ की कुल कीमत 14 करोड़
अटैच की गई संपत्ति‍ की कुल कीमत 14 करोड़

Advertisement

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले के सरगना डॉ. जगदीश सागर और डॉ. विनोद भंडारी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी करोड़ों की संपत्ति‍ अटैच कर दी. डॉ. सागर की 17 एकड़ जमीन, जबकि डॉ. भंडारी की 15 एकड़ जमीन को भी अटैच किया गया है. इसकी लागत करीब 9 करोड़ रुपये है.

जानकारी के मुताबिक, अटैच की गई संपत्ति का कुल मूल्य लगभग 14 करोड़ रुपये से भी अधिक है. इसमें जमीन के साथ ही मकान, लग्जरी कारें और 3 किलो सोना शामिल है. बताया जाता है कि डॉ. भंडारी की एसएआईएमएस के पास 15 एकड़ जमीन है, जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपये है. वहीं, डॉ. सागर की भिंड मे 17 एकड़ जमीन, इंदौर में मकान, 3 किलो सोना और लग्जरी कारों समेत कुल 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति अटैच की गई है.

Advertisement

परिजनों के नाम से है संपत्ति
ईडी के मुताबिक व्यापम की प्रवेश परीक्षाओं में धांधली कर जुटाए गए धन से इन संपत्तियां को अर्जित करने के सबूत मिले हैं. जांच में सामने आया कि ये संपत्तियां दोनों आरोपियों और उनके परिजनों के नाम हैं. पूछताछ में संपत्ति अर्जित करने का ब्योरा नहीं दे पाने पर ईडी ने उक्त कार्रवाई की है.

Advertisement
Advertisement