scorecardresearch
 

MP में कल वोटिंग, जानिए चुनाव प्रचार में कौन किसपर पड़ा भारी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिन में 10 सभाएं कीं. ये सभाएं विदिशा, जबलपुर, छतरपुर, मंदसौर, झाबुआ, रीवा, छिंदवाड़ा शहडोल और ग्वालियर में की. जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 12 सभाएं की.

Advertisement
X
राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी.
राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी.

Advertisement

मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार थम चुका है. सभी पार्टियों के प्रत्याशी डोर-टू-डोर कैंपेन में जुटे हुए हैं. 230 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2899 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी. करीब तीन हफ्ते चले चुनाव प्रचार अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में उतरे.

बीजेपी के प्रचार को देखा जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, नरेन्द्र सिंह तोमर, स्मृति ईरानी, उमा भारती और अन्य नेताओं ने 250 से ज्यादा सभाएं और रोड शो किए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिन में 10 सभाएं कीं. ये सभाएं विदिशा, जबलपुर, छतरपुर, मंदसौर, झाबुआ, रीवा, छिंदवाड़ा शहडोल और ग्वालियर में की. जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 12 सभाएं की. राहुल ने विदिशा, मंडीदीप (रायसेन), नसरुल्लागंज (बुधनी),  देवरी, बालाघाट, मंडला, श्योपुर, सबलगढ़, जौरा, ग्वालियर, दतिया, जबलपुर में रोड शो और नर्मदा पूजन. इसके अलावा चित्रकूट में कामतानाथ जी के दर्शन, सतना और रीवा में रोड शो, भोपाल रैली की.

Advertisement

राहुल के अलावा कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट, पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में कई चुनावी सभाएं कीं.

वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती और समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया. मालूम हो कि 28 नवंबर को 65 हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों पर 5 करोड़ 3 लाख मतदाता वोट डालेंगे. नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे.

“ To get latest update about Madhya Pradesh elections SMS MP to 52424 from your mobile . Standard  SMS Charges Applicable ”

Advertisement
Advertisement