मध्य प्रदेश के धार में चरित्र पर शंका के चलते एक इंजीनियर ने अपने पत्नी की हत्या कर दी. उसने अपनी पत्नी को बल्ले से पीट-पीट कर मार डाला. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, शरद कॉलोनी निवासी पवन रामचन्द्र (40) को अपनी पत्नी अनिता (36) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हत्या में प्रयोग किया गया क्रिकेट का बल्ला भी बरामद कर लिया गया है.
नगर पुलिस अधीक्षक वीएस द्विवेदी ने बताया कि आरोपी पवन प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में सब इंजीनियर के पद पर काम करता है. उसके पड़ोसियों ने बताया कि वह पत्नी के चरित्र पर शंका करता था. दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था.