scorecardresearch
 

इंजीनियरिंग छात्रा ने हास्टल में लगाई फांसी, सूसाइड नोट में लिखा, 'मम्मी-पापा के बिना नहीं रह सकती'

मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) के हॉस्टल में बुधवार को एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. तमिल भाषा में लिखे सूसाइड नोट में छात्रा ने कहा है कि वो अपने माता-पिता के बिना नहीं रह सकती.

Advertisement
X
हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी
हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी

Advertisement

मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) के हॉस्टल में बुधवार को थर्ड ईयर की एक स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूसाइड की वजह होम सिकनेस बताई जा रही है. मल्ला पल्ली नाम की छात्रा ने सुसाइड नोट में अपने मम्मी-पापा को मिस करने की बात लिखी है.

तबीयत थी खराब
मैकेनिकल ब्रांच की छात्रा पल्लवी मैनिट के हॉस्टल नंबर सात में रहती थी. मंगलवार रात पल्लवी की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. कुछ दोस्त उसे रेडक्रॉस अस्पताल ले गए. यहां पता चला कि ब्लड प्रेशर लो हो गया था. कुछ देर इलाज के बाद डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी और उसे वापस भेज दिया था.

हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी
बुधवार को तबीयत खराब होने की बात कहकर पल्लवी अपनी रूममेट के साथ क्लास में नहीं गई थी. उसकी रूममेट जब क्लास से लौटकर आई, तो मल्ला पल्लवी का शव पंखे से लटका मिला. उसने घटना की सूचना तुरंत हॉस्टल वार्डन को दी.

Advertisement

घर को करती थी याद
साथी छात्राओं के मुताबिक पल्लवी बार-बार घर जाने की इच्छा जताती थी. मल्ला आंध्रप्रदेश के विशाखापट्नम की रहने वाली थी. तमिल में उसने करीब 10 लाइनों में सुसाइड नोट लिखा है. इसमें उसने सुसाइड की स्पष्ट वजह तो नहीं बताई. हालांकि उसने लिखा है कि वो मम्मी-पापा को बहुत मिस कर रही है. वो उनके बिना नहीं रह सकती है. मल्ला का शव लेने उसके परिजन गुरूवार को भोपाल पहुंच गए हैं.

Advertisement
Advertisement