मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Madhya Pradesh) शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को लोगों से आगामी महाशिवरात्रि और होली के त्योहारों को धूमधाम से मनाने को कहा. उन्होंने कहा कि अब कोविड-19 महामारी कमजोर होती जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों को फसल बीमा दस्तावेज देने के लिए अभियान शुरू करने के लिए बूढ़ी बरलाई गांव में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे.
एजेंसी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोगों को 1 मार्च को मनाई जाने वाली महाशिवरात्रि पर दिया जलाना चाहिए और पूजा करनी चाहिए. चौहान ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस कमजोर हो रहा है, इसलिए रंग पंचमी को बड़े उत्साह के साथ मनाएं. इंदौर में रंगपंचमी पर पारंपरिक जुलूस निकाला जाता है, जिसमें हजारों लोग भाग लेते हैं, उसका आयोजन करें.
मध्य प्रदेश में सामने आए कोरोना के 500 मामले
एजेंसी के अनुसार, मध्य प्रदेश में शनिवार को COVID-19 के 500 मामले सामने आए. वहीं एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.7 प्रतिशत है. इस समय राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 4,328 है. मध्य प्रदेश के कोरोना प्रभावित शहर भोपाल और इंदौर में पिछले 24 घंटों के दौरान क्रमशः 114 और 29 मामले दर्ज किए गए.