लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी हार राहुल गांधी पर भारी पड़ी है. पार्टी के एक और नेता ने कांग्रेस उपाध्यक्ष की योग्यता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद गुफरान आजम ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि राहुल गांधी किसी भी 'एंगल' से राजनीति में फिट नहीं हैं. उन्होंने पार्टी संविधान के मुताबिक पदाधिकारियों का चुनाव कराने की मांग की है.
आजम ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वो राहुल गांधी को पार्टी का उपाध्यक्ष ही नहीं मानते हैं क्योंकि वो नॉमिनेट किए गए हैं. इतना ही नहीं आजम ने कहा कि राहुल गांधी 10 साल में राजनीति नहीं सीख पाए और उनमें 'गट्स' नहीं है. आजम ने कहा, 'राहुल राजनीति में किसी भी एंगल से फिट नहीं है फिर क्यों हम पर थोपा जा रहा है.'
आजम ने यह भी कि पार्टी में चुनाव बहुत जरूरी है और इसके लिए वो पहले भी अपनी बात रख चुके हैं. उन्होंने कहा, 'पार्टी में जो संविधान है, उसके हिसाब से चुनाव होना चाहिए. हमने वही कहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नॉमिनेट है. एआईसीसी मेंबर भी नॉमिनेट है. जबकि कांग्रेस के संविधान में चुनाव का प्रावधान है. अगर किसी को कांग्रेस अध्यक्ष बनना है तो चुनाव लड़ना चाहिए.'
कांग्रेस नेता ने सोनिया से कहा, 'आपने 10 साल कोशिश कर ली कि आपका लड़का नेता बन जाए लेकिन 10 साल में वो बोलना नहीं सीखा. 10 साल में उसकी राजनीतिक सोच नहीं आ पाई तो क्यों उसे पार्टी पर थोपना चाहती हैं.'
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा था कि राहुल गांधी में शासक का मिजाज नहीं है.