व्यापम घोटाले से संबंधित लोगों की लगातार मौत हो रही है, वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि मौतों को अनावश्यक रूप से व्यापम से जोड़ा जा रहा है. आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में सीएम ने कहा कि उनकी सरकार किसी जांच के लिए तैयार है, लेकिन वह अपनी ओर से सीबीआई जांच की पहल नहीं करेंगे.
शिवराज ने कहा, 'हमने ही एसटीएफ को जांच सौंपी है. एसटीएफ सरकार के अधीन काम नहीं कर रही है. यह हाई कोर्ट की निगरानी में है. सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच से पहले ही इनकार किया है. कोर्ट का कहना था कि एसटीएफ सही दिशा में काम कर रही है. उन्हें पुलिस पर भरोसा है. ऐसे में हमारी तरफ से मांग कोर्ट की अवमानना होगी.'
हमने की इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, '2013 में जैसे ही यह मामला ध्यान में आया, हमने तुरंत इसे उजागर करने का काम किया. देश के इतिहास में पहली बार किसी मामले में इतनी बड़ी कार्रवाई हुई. जब भी जो पता चलता उस पर तुरंत कार्रवाई की गई. व्यापम की जांच मेरी प्रामाणिकता का प्रतीक है. यह शर्म नहीं गर्व का प्रतीक है. विपक्षी ने अनावश्यक तूल दिया गया है. जनता सब जानती है.'
कांग्रेस द्वारा लगातार किए जा रहे हमलों पर उन्होंने कहा, 'दिग्विजय सिंह ने पहले मेरे परिवार पर आरोप लगाया कि वे इसमें शामिल हैं. लेकिन गलत साबित हुए. उनका निशाना मेरे ऊपर रहता है. वह नहीं चाहते कि एक गरीब घर का लड़का सीएम बना रहे. वह यहां रजवाड़े का राज चाहते हैं. मेरे ऊपर आज तक जितने आरोप लगे, सभी गलत साबित हुए हैं.'