scorecardresearch
 

सबसे ज्यादा MP मैं लाऊंगा: शिवराज सिंह चौहान

अब तक सबसे तेजी से विकास कर रहे एनडीए शासित सूबे बिहार को पीछे छोड़ते हुए बीजेपी शासित मध्य प्रदेश देश में पहले पायदान पर पहुंच गया है. केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन की 2012-13 की प्रारंभिक रिपोर्ट में मध्य प्रदेश को आर्थिक विकास के मामले में नंबर वन बताया गया है.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान

अब तक सबसे तेजी से विकास कर रहे एनडीए शासित सूबे बिहार को पीछे छोड़ते हुए बीजेपी शासित मध्य प्रदेश देश में पहले पायदान पर पहुंच गया है. केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन की 2012-13 की प्रारंभिक रिपोर्ट में मध्य प्रदेश को आर्थिक विकास के मामले में नंबर वन बताया गया है.

Advertisement

इस उपलब्धि से गदगद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि उनका संकल्प पूरा होता दिख रहा है और वे इसका श्रेय खुद के नेतृत्व और टीम भावना को देते हुए देश के विकास में प्रभावी भूमिका निभाने वाला मध्य प्रदेश बनाने के सपने का इजहार करते हैं.

विकास योजनाओं का लोकार्पण करने के लिए केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे चौहान से मिलने को उमड़ी भीड़ की वजह से उन्होंने कई दौर में इंडिया टुड़े के प्रमुख संवाददाता संतोष कुमार से बातचीत की. पेश है उनसे हुई विशेष बातचीत के अंशः

केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन की ताजा रिपोर्ट में राज्‍य की आर्थिक तरक्‍की को देश में नंबर वन बताया गया है. राज्‍य की इस उपलब्धि पर आप क्या कहेंगे?
मेरे लिए प्रसन्नता की बात है कि हमारा संकल्प पूरा होता दिख रहा है. मध्य प्रदेश की जीडीपी हो या कृषि विकास दर हो कुल मिलाकर सकल घरेलू उत्पाद के मामले में पिछले साल भी हम डबल डिजिट में थे और इस बार भी डबल डिजिट में हैं. अब हम बीमारू राज्‍य की श्रेणी से बाहर निकल चुके हैं. पिछले पांच-छह साल में हम लोगों ने जो लगातार प्रयास किया इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया, सड़कों का जाल बिछाया, 24 घंटे बिजली अब मई के आखिर तक हर गांव में मिलने लगेंगे और उसके साथ-साथ कृषि, इंडस्ट्री और मानव संसाधन विकास पर जो हमने ध्यान दिया इससे मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था वाइब्रेंट (गतिमान) हो गई है. खेती फायदे का धंधा है इसलिए किसानों की भी क्रय शक्ति बढ़ी है, इसका लाभ भी प्रदेश को मिला है. इस उपलब्धि पर हम लोगों को गर्व है, लेकिन और आगे बढ़ने की संभावना है.

Advertisement

विकास दर बढ़ने और उसे बरकरार रखने के पीछे आप मुख्य कारक (फैक्टर) क्या मानते हैं?
सुनियोजित विकास की योजनाएं बनाई. मध्य प्रदेश में असीम संभावनाएं थी, उस संभावनाओं का दोहन नहीं हुआ था. हमने कृषि को आगे बढ़ाने के लिए तीन गुना ज्‍यादा में सिंचाई की व्यवस्था की. पहले सूबे में 7 लाख हैक्टेयर में सिंचाई होती थी, अब बढ़कर 24 लाख हैक्टेयर हो गया है. किसान को शून्य ब्याज दर पर कर्ज दिया, गेहूं पर हम 1500 रु. प्रति क्विंटल के हिसाब से बोनस देने का काम कर रहे हैं.

किसानों को हमने इतनी सुविधा दी है, क्रॉप पैटर्न भी हमने चेंज किया है और उसका फायदा भी प्रदेश को मिला है. फल, फूल, सब्जियों की खेती शुरू की है. दूसरी बात इंडस्ट्री जो कभी यहां आती नहीं थी, लेकिन हमने लगातार ग्‌लोबल इन्वेस्टर समिट करके उद्योगपतियों को आकर्षित किया है. आज मध्य प्रदेश में उद्योग लगाने की दृष्टि से देखे तो हमारा राज्‍य देश के प्रथम पंक्तियों के राज्‍य में खड़ा हो गया है. एक नहीं अनेकों इंडस्ट्री हर सेक्टर में आ रही है.

हमने मानव कौशल विकास पर भी जोर दिया, उसका अपना योगदान है, बिजली की आपूर्ति के लिए सड़कों का जाल बिछाया उसका भी अपना एक योगदान है. गरीब आदमी की आमदनी बढ़े और विकास का प्रकाश गरीब तक कैसे पहुंचे इसका भी ध्यान रखा. गरीब तक सिर्फ बांटने नहीं, बल्कि उसकी आय बढ़ाने में भी कई तरह का काम किया. जैसे हाथ ठेले वाले को हाथ ठेले का मालिक बनाया, रिक्शा वाले को रिक्शे का, कारीगरों को कर्ज पर मार्जिन मनी का प्रावधान किया, ब्याज पर सब्सिडी का काम. हमने जो मुख्य प्रयास किए हैं, वे हैं पावर, सिंचाई, खेती लाभ का धंधा, इंडस्ट्री, स्‍िकल्ड मैन पॉवर तैयार करना और गरीब की आर्थिक स्थिति सुधारना. आय बढ़ने से क्रय शक्ति बढ़ी, जिससे पूरी अर्थव्यवस्था गतिमान हो गई उसी का लाभ अब दिखाई दे रहा है.

Advertisement

इस आर्थिक विकास दर में नेतृत्व का आप कितना महत्व देखते हैं?
राज्‍य बीमारू राज्‍य की श्रेणी में था ये पूरा देश जानता है. मन में एक जिद, जुनून, जज्‍बा था, एक संकल्प था कि प्रदेश को आगे बढ़ाएं. कुल मिलाकर इसमें नेतृत्व का रोल रहता ही है, लेकिन हमलोगों ने टीम भावना से काम किया. प्रदेश में टीम स्पिरिट पैदा की और 'आओ बनाएं मध्य प्रदेश' अभियान चलाया, जिससे आम नागरिक के मन में भाव पैदा हो कि राज्‍य को बनाने में हमारा भी योगदान हो. इससे जनता का माइंडसेट भी बदला और हमारी टीम भी लगी. आप जानते ही हैं कि इसमें निश्चित तौर पर नेतृत्व की भूमिका होती ही हैं.

मध्य प्रदेश के विकास का असर 2014 के लोकसभा चुनाव में किस तरह दिखेगा?
अभी तो 2013 में विधानसभा के चुनाव होने हैं और मुझे लगता है कि हमें जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा. साथ ही 2014 में भी मध्य प्रदेश देश में सर्वाधिक लोकसभा की सीटें जीतकर देगा.

पिछली बार 29 में से 16 सीटें बीजेपी ने प्रदेश में जीती थी, इस बार कितना होगा?
देखिए, नंबर में कहना सही नहीं होगा, लेकिन निश्चित तौर पर पिछले आंकड़े से हम आगे बढ़ेंगे और हम प्रदेश से सर्वाधिक लोकसभा सीटें जिताकर पार्टी और देश को देंगे.

Advertisement

विकास के साथ-साथ मध्य प्रदेश से भ्रष्टाचार के मामले भी काफी संख्या में सामने आ रहे हैं. क्या विकास के साथ भ्रष्टाचार बढ़ा है या कुछ और वजह है?
हमारे यहां लोकायुक्त कानून इतना सशक्त है कि प्रथमदृष्टया अगर आय से अधिक संपत्ति है तो छापे मारते हैं, आर्थिक अपराध शाखा छापा मारता है, लोकायुक्त छापे मारते हैं. मेरी तरफ से हमेशा इच्छा रहती है कि गड़बड़ है तो जांच हो, छापे मारो, संपत्ति जब्त करो और उसे राजसात करो. हमने संपत्ति राजसात करने का कानून बना रखा है. कौन ऐसा राज्‍य है जहां इतने छापे मारे गए हैं?

मध्य प्रदेश से कई गुना ज्‍यादा भ्रष्टाचार अन्य कहीं मिल जाएगा लेकिन आप छापे नहीं मारोगे या कार्रवाई नहीं करोगे तो वह दिखाई नहीं देगा. दूसरे राज्‍य भी कार्रवाई करें तो मध्य प्रदेश से ज्‍यादा भ्रष्टाचार निकलेगा. अगर हमने गलती को पकड़ लिया तो ये हमारा कर्तव्य है. आप बताइए दिल्ली में करप्शन नहीं है क्या? हम कार्रवाई कर रहे हैं करप्शन के खिलाफ. हमने लोकसेवा प्रदाय कानून बनाया, जिसका अनुसरण देश के कई राज्‍य कर रहे हैं. हमने स्पेशल कोर्ट बनाए भ्रष्टों की संपत्ति राजसात करने के लिए. अगर हम करप्शन के खिलाफ काम कर रहे हैं तो वह दिखाई देता है, इसका मतलब यह नहीं कि हमारे यहां ज्‍यादा है. पारदर्शिता की बात है, अगर आप कार्रवाई नहीं करोगे तो नहीं दिखेगा.

Advertisement

राज्‍य ने विकास की राह पकड़ी है, ऐसे में शिवराज सिंह चौहान की कल्पना का मध्य प्रदेश कैसा होगा?
जनता का प्रताप हो, राम राज हो. रोटी, कपड़ा, मकान, दवाई का इंतजाम. शिक्षा-स्वास्थ्य के मामले में प्रदेश बेहतर हो. कोई बिना ईलाज के न रहे, बिना शिक्षा के न रहे. सबको उच्च कोटि की शिक्षा मिले. सबको रोजगार मिले, हर खेत को पानी मिले, हर हाथ को काम हो ये मेरा सपना है. लेकिन केवल इतना नहीं, हम सिर्फ विकास नहीं करेंगे. विकास के साथ-साथ संस्कार देने का भी काम करेंगे, क्‍योंकि कई समस्याओं का समाधान एक संस्कारित समाज से ही हो सकता है.

चरित्र निर्माण, ईमानदारी, देशभक्ति, कर्मठता इस तरह के मानवीय गुणों का विकास हो सके. प्रदेश के लिए भी काम करें और एक अच्छी दुनिया बनाने में हम अपना बेहतर योगदान दे सकें. मैं मानता हूं कि मध्य प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता को समृद्ध और विकसित कर दिया और वो ठीक दिशा में आगे चल पड़ी तो अपने देश की समृद्धि और विकास में भी राज्‍य की जनता का महत्वपूर्ण योगदान होगा, ऐसा ही मध्य प्रदेश बनाने की कोशिश करेंगे.

Advertisement
Advertisement