भोपाल में खराब अनाज के बाद मध्यप्रदेश में अब बाढ़ के बाद राहत के नाम पर एक और लापरवाही सामने आई है. अब होशंगाबाद नगर पालिका ने बाढ़ के बाद शहर की निचली बस्ती और कॉलोनी में रहने वाले लोगों को एक्सपायरी डेट की लिक्विड क्लोरीन बांट दी.
इस क्लोरीन का काम बाढ़ के बाद हुए दूषित पानी को साफ करना है लेकिन होशंगाबाद में इसके इस्तेमाल के बाद लोगों की तबीयत खराब हो गई. अब इस पूरे मामले पर होशंगाबाद नगर पालिका निगम ने क्लोरीन सप्लाई करने वाली कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. चौंकाने वाली बात ये है कि किसी को एक्सपायरी डेट ना दिखे इसके लिए नई एक्पायरी डेट की पर्ची ऊपर चिपका दी गई थी.
दूषित पानी को साफ करने के लिए था क्लोरीन
दरअसल पिछले दिनों आई बाढ़ के बाद इलाके की निचली बस्तियों और कॉलोनियों में पानी दूषित हो गया था जिसके साफ करने के लिए नगर पालिका लिक्विड क्लोरीन बांट रही थी. लेकिन जब इलाके के 2-3 लोग बीमार पड़े तो क्लोरीन की बोतल पर लगा एक्सपायरी डेट का लेबल देखने पर शक हुआ और जब उसे हटाया तो उसके नीचे 2015-16 की एक्सपायरी डेट लगा लेबल मिला जिसके बाद लोगों ने इसकी शिकायत नगर पालिका में की. मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने स्थानीय थाने में क्लोरीन सप्लाई करने वाली कंपनी के खिलाफ शिकायती आवेदन दे दिया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जांच का भरोसा
इस मामले पर जब मध्यप्रदेश विधानसभा में पत्रकारों ने राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री रुस्तम सिंह से सवाल पूछा तो उन्होंने मामले को गंभीर बताते हुए जांच की बात कही. उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी और आगे से ऐसा ना हो ये सुनिश्चित किया जाएगा.
कांग्रेस ने बताया जख्मों पर मरहम
विधानसभा के मानसून सत्र के शुरुआती दिनों से ही बीजेपी पर हमलावर रही कांग्रेस को तो जैसे सरकार को कोसने का बैठे बिठाए एक और मौका मिल गया. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन ने एक्सपायरी डेट की क्लोरीन बांटने को बाढ़ पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़कना बताया है. कांग्रेस ने कहा कि सरकार की संवेदनशीलता खत्म हो गई है.
नगर पालिका अध्यक्ष ने की शिकायत
इस मामले में होशंगाबाद नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने एक शिकायती आवेदन स्थानीय पुलिस थाने में दिया है. अखिलेश खंडेलवाल के मुताबिक नगर पालिका ने बारिश के बाद घरो में साफ पानी मिले इसके लिए एक्वासेफ ब्रांड का क्लोरीन मंगवाया गया था जो सप्लायर ने एक्सपाइरी डेट का सप्लाई किया. उसने एक्सपाइरी डेट के ऊपर नई डेट की स्लिप चस्पा कर गुमराह करने का प्रयास किया. मामला सामने आने के बाद शहर के सभी इलाकों से बोतले वापस बुला ली गई हैं. साथ ही सप्लायर पर एफआईआर दर्ज करने के लिए ठाणे में आवेदन दिया है. इस दवाई की प्रयोगशाला में जांच भी की जा रही है.