मंगलवार सुबह भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में धमाका हुआ. इस धमाके में लगभग 7 लोगों के घायल हुए हैं. रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर इस धमाके की जानकारी दी.
2/ Explosion took place in GS Coach,next to front SLR, while the train was on run in block section B/W Jabri and Kalapipal stations pic.twitter.com/Qk0yJHJFmJ
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 7, 2017
पैसेंजर ट्रेन संख्या 59320 में सुबह करीब पौने दस बजे यह धमाका हुआ, यह धमाका ट्रेन के जीएस कोच में हुआ. धमाके के समय यह ट्रेन जबरी और कलपीपल स्टेशन के पास थी.
अलर्ट पर रेलवे
भोपाल डिविजन के पीआरओ ईए सिद्दिकी ने कहा कि अभी यह पता नहीं चला है कि ब्लास्ट कैसे हुआ है, इसका पता नहीं चल पाया है. खबरों के मुताबिक ब्लास्ट गार्ड के कोच के साथ वाले कोच में हुआ है. अभी यह साफ नहीं है कि ब्लास्ट मोबाइल से हुआ है या ट्यूबलाइट से हुआ है. रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा कि पैसेंजर गाड़ी में हल्का धमाका हुआ, इस धमाके में 7 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को मेडिकल सुविधा दी गई है. रेलवे हाई अलर्ट पर है.
1/ Unusual Incident of Explosion in Passenger Train 59320 on RTM Divn. of WR at around 09.45 hrs 4 person injured
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 7, 2017
B/W Bjopal-Ujjain pic.twitter.com/qvmOlhAIab
चश्मदीद ने बताया कि जब वह वहां खड़े थे, तो धमाके की आवाज आई. जिसके बाद आग बुझाने का काम किया गया.