scorecardresearch
 

धर्म परिवर्तन कर हिंदू लड़की से की थी शादी, 10 साल बाद परिवार ने कर दिया घर से बेदखल

जाति और धर्म के बंधन तोड़कर युवक ने धर्म बदलकर हिंदू लड़की से शादी तो कर ली, लेकिन 10 साल बाद पूरा परिवार उसके खिलाफ खड़ा हो गया है. अब पत्नी पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया. ऐसा न करने पर पूरे परिवार को घर से बेदखल कर दिया गया है.

Advertisement
X
धर्म परिवर्तन कर हिंदू लड़की से की थी शादी
धर्म परिवर्तन कर हिंदू लड़की से की थी शादी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पत्नी पर धर्म परिवर्तन का दबाव का आरोप
  • पत्नी और बच्चों सहित निकाल दिया घर से

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्यार के चलते युवक ने धर्म बदलकर हिंदू लड़की से शादी तो कर ली, लेकिन अब उसके जीवन में बवाल मचा हुआ है. पत्नी और बच्चों के साथ वह सड़क पर आ गया है. पत्नी का आरोप है कि ससुरालीजन चाहते हैं, कि वह अपना धर्म बदल ले, लेकिन जब उसके हिंदू रीति रिवाजों से पति को परेशानी नहीं है, तो वो भी किसी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं है. बस इसी बात का गुस्सा ससुरालीजन पति और उसके बच्चों पर निकाल रहे हैं. 

Advertisement


दरअसल ग्वालियर की रहने वाली मधु बाथम ने करीब 10 साल पहले बिट्टू खान से विवाह किया था. उनकी तीन संतानें हैं. मधु ने बताया कि पति को उसके हिंदू धर्म से कोई परेशानी नहीं है. लेकिन ससुराल के लोग चाहते हैं कि वह अपना धर्म बदल दे. मधु का आरोप है कि जेठ टीटू खान, जेठानी रेशमा, दूसरा जेठ भैये खान, उसकी पत्नी साइना खान, सास अनीशा बेगम, देवर गोली, ननद रीना, ननदोई नदीम व छोटी ननद निशा खान बीते सालों से लगातार धर्म बदलने के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे हैं.

मधु ने बताया कि धर्म परिवर्तन न करने के चलते ससुरालीजनों ने उसे खूब प्रताड़ित भी किया. लेकिन जब ससुरालीजन अपनी साजिश में कामयाब नहीं हुए, तो अब उसे पति और बच्चों के साथ घर से बेदखल कर दिया है. इतना ही नहीं उसका सामान भी घर से बाहर फेंक दिया है. वहीं पुलिस से शिकायत करने पर पति व बच्चों को जान से मारने की धमकी दी. 

Advertisement

उधर जब पीड़िता पुलिस के पास पहुंची, तो पुलिस ने भी खास मदद नहीं की. पुलिसकर्मी उसे घर छोड़ने के लिए गए, लेकिन आरोपियों ने पुलिस के सामने ही उससे अभद्रता कर दी. अब पति और बच्चों के साथ परेशान मधु सड़क पर जीवन बिता रही है. पुलिस के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई ना होने पर वह अपने बच्चों और पति के साथ लक्ष्मी बाई समाधि स्थल पर धरने पर बैठ गई है. वहीं पुलिस अधिकारियों द्वारा इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया जा रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement