scorecardresearch
 

फैंस ने दूध-जलेबी से मनाया किशोर दा का बर्थडे, कहा- गायक को मिले भारत रत्न

कोलकाता से खंडवा आए किशोर कुमार के प्रशंसकों ने आज उनकी समाधि पर फूल चढ़ाया और मशहूर गायक को भारत रत्न दिलाने के मुहिम की शुरुआत की. इसमें केंद्रीय मंत्री और गायक बाबुल सुप्रियो भी शामिल हैं. वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के साथ मध्य प्रदेश शासन के मंत्री पारस जैन ने भी किशोर दा को श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
X
किशोर कुमार
किशोर कुमार

Advertisement

देशभर में सुरसम्राट, हरफनमौला गायक किशोर कुमार के फैंस ने 4 अगस्त को अपने पसंदीदा गायक का 87वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर दुनिया भर में फैले प्रशंसकों का उनके गृहनगर खंडवा (मध्य प्रदेश) में जमावड़ा लगा. कई मंत्रियों और नेताओं समेत प्रशंसकों ने उनकी समाधि पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कोलकाता से आए किशोर कुमार के प्रशंसकों ने उन्हें भारत रत्न देने की मांग की है.

कोलकाता से खंडवा आए किशोर कुमार के प्रशंसकों ने आज उनकी समाधि पर फूल चढ़ाया और मशहूर गायक को भारत रत्न दिलाने के मुहिम की शुरुआत की. इसमें केंद्रीय मंत्री और गायक बाबुल सुप्रियो भी शामिल हैं. वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के साथ मध्य प्रदेश शासन के मंत्री पारस जैन ने भी किशोर दा को श्रद्धांजलि दी.

Advertisement

प्रशंसकों ने कहा-किशोर दा को मिले भारत रत्न
सदी के महान कलाकार किशोर कुमार के सुरों का जादू कुछ ऐसा है कि समय के साथ-साथ उसका असर और गहरा होता जाता है. आज उनकी जयंती पर खडंवा आए प्रशंसक अपने साथ उनकी मनपसंद दूध-जलेबी लेकर आए थे. प्रशंसकों ने गायक की समाधि पर दूध-जलेबी का भोग लगाया और किशोर दा के गाने बजाए. सबसे ज्यादा उत्साहित कोलकाता से आया प्रशंसकों का बड़ा समूह था, जो उन्हें 'भारत रत्न' दिलाने के मिशन में जुटा है. प्रशंसकों ने इसके लिए फेसबुक पर 'भारत-रत्न फॉर किशोर कुमार' के नाम से एक पेज भी बनाया है.

हर फन के माहिर थे किशोर दा
किशोर दा सिर्फ उम्दा गायन, अभिनय या फिल्म निर्देशन के लिए ही नहीं जाने जाते थे, बल्कि वो तो फिल्म निर्माण की हर विधा में पारंगत थे. यही वजह थी कि ऊंची इमारतों वाली मुंबई में इस हरफनमौला कलाकार ने कई ऊंचाइयों को छुआ था. उनके भीतर के गायक, अभिनेता और हास्य कलाकार को लोग आज भी याद करते हैं.

Advertisement
Advertisement