scorecardresearch
 

धार में संघ के दफ्तर पर तोड़फोड़, फेंके पत्थर

मध्य प्रदेश के धार में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के दफ्तर पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की. अज्ञात लोगों ने त्रिमूर्ति नगर में स्थित दो मंजिला आरएसएस कार्यालय पर पत्थर फेंके.

Advertisement
X
RSS के दफ्तर पर फेंके पत्थर
RSS के दफ्तर पर फेंके पत्थर

Advertisement

मध्य प्रदेश के धार में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के दफ्तर पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की. अज्ञात लोगों ने त्रिमूर्ति नगर में स्थित दो मंजिला आरएसएस कार्यालय पर पत्थर फेंके.

भोजशाला में तनाव
पत्थरबाजी के अलावा संघ के दफ्तर पर हमला करने और तोड़-फोड़ की भी खबरें हैं. पिछले कुछ दिनों से धार के भोजशाला में तनाव का माहौल है. उससे भी जोड़कर इसे देखा जा सकता है. घटना के बाद पुलिस ने सख्ती से तोड़फोड़ करने वालों को खदेड़ दिया.

दरअसल, भारतीय पुरातत्व संरक्षण विभाग के अधीन भोजशाला एक ऐसा स्मारक है जिस पर सदियों से हिंदू-मुसलमान अपना दावा जताते आ रहे हैं. एक तरफ हिंदू इसे सरस्वती मां का मंदिर बताते हैं तो दूसरी तरफ यहां मुसलमानों की कमाल मौला मस्जिद भी है.

हिंदुओं ने की पूजा जबकि मुस्लिमों ने पढ़ी नमाज
शुक्रवार को वसंत पंचमी के मौके पर भोजशाला में पूजा और नमाज को लेकर बढ़े तनाव और प्रशासन के पहरे के बीच मुस्लिमों ने दोपहर एक बजे नमाज की. भोजशाला में इस दौरान हिंदुओं को रुकने की इजाजत नहीं थी. नमाज खत्म होने के करीब 20 मिनट बाद प्रशासन ने हिंदुओं को दोबारा पूजा शुरू करने की अनुमति दी.

Advertisement

हिंदूवादी संगठन का गुस्सा
धार के पूर्व विधायक जसवंत राठौर के निवास के बाहर भी लाठीचार्ज हुआ. जिसके कारण तनाव की स्थिति बन गई. दरअसल हिंदूवादी संगठन इस बात से नाराज थे कि वसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन दिनभर करने नहीं दिया गया. नमाज के बाद ही पूजन के लिए अंदर प्रवेश दिया गया. इस मामले को लेकर कुछ लोगों ने अपना गुस्सा उतारा.

Advertisement
Advertisement