scorecardresearch
 

थाने में आग लगाने के लिए भड़काने वाली कांग्रेस विधायक के खिलाफ FIR दर्ज

शिवपुरी से कांग्रेस विधायक शकुंतला खटीक को कैमरे पर लोगों को 'थाने में आग लगा दो' कहते पकड़ा गया था. अब उन पर एफआईआर दर्ज की गई है. शकुंतला पर धारा 353, 406 के तहत केस एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement
X
शकुंतला खटीक पर FIR दर्ज
शकुंतला खटीक पर FIR दर्ज

Advertisement

मध्य प्रदेश के किसान आंदोलन के दौरान वहां पर हिंसा की चिंगारी भी उठी थी. इस बीच कुछ कांग्रेस नेताओं द्वारा भीड़ को भड़काने के वीडियो भी सामने आए थे. शिवपुरी से कांग्रेस विधायक शकुंतला खटीक को कैमरे पर लोगों को 'थाने में आग लगा दो' कहते पकड़ा गया था. अब उन पर एफआईआर दर्ज की गई है. शकुंतला पर धारा 353, 406 के तहत केस एफआईआर दर्ज की गई है.

उस दौरान शकुंतला के अलावा कांग्रेस नेता और रतलाम जिला परिषद के उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ भी एक वीडियो में किसानों को हिंसा के लिए भड़काते दिख रहे थे. पुलिस ने इस संबंध में धाकड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. धाकड़ फिलहाल फरार हैं. इस वीडियो में धाकड़ किसानों से कह रहे हैं, 'अगर एक भी गाड़ी आ जाए, तो उनमें आग लगा देना.. हम देख लेंगे. कोई भी किंतु, परंतु, थाना-पुलिस कोई डरने की जरूरत नहीं है. कल तक मेरी गिरफ्तारी हो जाएगी, तो फिर ये आप सब लोगों की जवाबदारी है.'

Advertisement

धाकड़ के इस भड़काऊ भाषण का नतीजा ये हुआ कि रतलाम के ढेलनपुर गांव में शनिवार को इनके समर्थकों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जिसमें पुलिस की भी तीन गाड़ियां शामिल थीं. इस दौरान हुए पथराव में दो पुलिसवाले भी घायल हुए थे.

बता दें कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में मंगलवार को प्रदर्शनकारी किसानों के उग्र होने पर पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी थी, जिसमें छह किसानों की जान चली गई. इस फायरिंग में पांच किसानों की उसी दिन मौत हो गई, जबकि एक अन्य किसान ने शुक्रवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया.

Advertisement
Advertisement