मध्य प्रदेश में ISIS की तर्ज पर काम करने वाले एक संगठन के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इमरान, रिज़वान और वसीम नाम के आरोपियों को पुलिस ने करीब 20 दिन पहले रतलाम से गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है कि ये तीनों खाड़ी देशों में कुछ संदिग्धों के संपर्क में थे और उनसे इंटरनेट पर ईमेल के जरिये सूचनाएं लेते थे. पुलिस ने बताया कि सबसे पहले इमरान को रतलाम के मोहन नगर से गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ के बाद रिज़वान और वसीम को आनंद कालोनी से गिरफ्तार किया गया. इमरान तीन साल पहले दुबई में नौकरी भी कर चुका है.
तीनों के पास मिली पिस्टल और आपत्तिजनक साहित्य
हालांकि पुलिस अभी इन आरोपियों के किसी तरह के आतंकी संगठन से जुड़े होने की पुष्टि नहीं कर रही है. पुलिस ने तीनों के पास से आपत्तिजनक साहित्य, लैपटॉप, कम्प्यूटर और पिस्टल जब्त कर ली है. इमरान को जेल भेज दिया गया है और वसीम और रिज़वान पुलिस रिमांड पर है.
पुलिस ने तीनों से जब्त सामान फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. इन लोगों के निशाने पर कौन लोग थे, इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है. हालांकि इनसे जुड़े और लोगों का पता लगाया जा रहा है. आईबी और केंद्रीय गृह विभाग से किसी भी तरह की जानकारी और संपर्क से मध्यप्रदेश पुलिस ने इंकार किया है.
किस संगठन से है रिश्ता, अभी साफ नहीं
मध्य प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर के आईजी मकरंद देउस्कर ने बताया, 'ये आरोपी जिन्हें रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार किया है उन पर 121 A, 123, 124 आर्म्स एक्ट के साथ मामला दर्ज किया गया है. ये धाराएं राष्ट्र के खिलाफ युद्ध से जुड़ी हैं.'
ये लोग किस संगठन से जुड़े हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा, 'अभी किसी भी ग्रुप से इनका रिश्ता स्पष्ट नहीं है. किस भी व्यक्ति के पास इस प्रकार की जब्ती होती है तो इस तरह के खतरे जरूर होते हैं. पुलिस विवेचना कर रही है और जो भी पता चलेगा उसे इन्फोर्समेंट एजेंसी के साथ शेयर किया जाएगा.'