प्रसिद्ध भोजपुर शिव मंदिर के निकट बेतवा नदी में रविवार को पिकनिक मना रहे पांच बच्चे डूब गए. ये बच्चे महर्षि विद्या मंदिर स्कूल के छात्र थे और 23 अन्य के साथ भोजपुर गए थे.
ओबैदुल्ला गंज के पुलिस थाना प्रभारी एमएस मीणा ने बताया, ‘उनमें से पांच बेतवा नदी में नहा रहे थे. वे डूब गए. उनके शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.’
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान उज्ज्वल भैरे, प्रतुल गुप्ता और महित नीखरा के रूप में की गई है. दो अन्य की पहचान नहीं हो पाई है. रायसेन कलक्टर जेके जैन और एसपी शशिकांत शुक्ला घटनास्थल पर पहुंचे.