हरियाणा के झज्जर में 5 साल की मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. बच्ची का परिवार रोजगार के सिलसिले में दमोह से हरियाणा गया था. बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद हत्या की संगीन घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से फोन पर बात कर अपराधी को कड़ी सजा देने की मांग की है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरियाणा के झज्जर में बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की घटना को हृदय विदारक और निंदनीय बताया. मुख्यमंत्री ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से चर्चा कर प्रभावित परिवार की सहायता और घटना में लिप्त अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का आग्रह किया है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि अपराधी को सख्त सजा दी जायेगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जानकारी दी है कि इस घटना के सिलसिले में मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एडीजी अनंत कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल हरियाणा जाएगा. मुख्यमंत्री ने बच्ची के पिता से भी फोन पर बात की है और परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की राशि मंज़ूर की है.
पीड़ित परिवार की हम हरसंभव मदद करेंगे: मुख्यमंत्री शिवराज
घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'हरियाणा के झज्जर में दमोह की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या किए जाने की घटना अत्यंत दुखद और निंदनीय है. मैंने इस विषय में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात कर दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई का आग्रह किया है. यह हृदय विदारक घटना है. मैंने अभी परिवार के मुखिया से बात की है. मध्य प्रदेश की पुलिस टीम को मैं झज्जर भेज रहा हूं. पीड़ित परिवार की हम हरसंभव मदद करेंगे और तात्कालिक सहायता के रूप में चार लाख रुपये की राशि भेज रहे हैं. हम सब पीड़ित परिवार के साथ हैं'.
आरोपी पर कड़ी कार्रवाई होगी- मुख्यमंत्री खट्टर
वहीं इस घटना पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'झज्जर में हुई घटना अत्यंत दुखद है. हम 2018 में हरियाणा सरकार द्वारा बनाये गए कानून जिसमें हमारी बच्चियों के साथ किसी भी प्रकार के कुकृत्य पर फांसी समेत अन्य कड़ी सजा का प्रावधान है, के अंतर्गत दोषियों पर कठोर कार्यवाही करेंगे ताकि समाज में मौजूद इन दरिंदों तक स्पष्ट संदेश पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए, आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था और भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो, इसके लिए आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं'.
आपको बता दें कि हरियाणा के झज्जर में 5 साल की एक बच्ची को इलाके के ही रहने वाले एक शख्स ने घर से उठाने के बाद पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी. आरोपी को पुलिस ने बच्ची के शव के पास से ही गिरफ्तार किया था.