मध्यप्रदेश के सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र के कांचरी गांव में पांच साल के एक बच्चे की पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने आज यहां बताया कि पुलिस को कल देर रात उसकी लाश गांव के पास खेत की मेढ़ पर झाडि़यों में मिली.
वह खुद आज मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. सीएफएसएल जांच एवं खोजी कुत्ते से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने गांव के ही दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि कांचरी गांव के किसान मनोज यादव का इकलौता पुत्र सुभाष गुरुवार शाम पांच बजे से लापता था. परिवार वाले उसे तलाशते हुए गांव से कुछ दूरी पर एक खेत में पहुंचे. ठाकुर दास के खेत की मेढ़ पर लगी झाडि़यों के नीचे बच्चे का शव मिला.
उसका सिर वजनी पत्थरों से कुचला गया था तथा उसके मुंह में पन्नी ठुंसी हुई थी. पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा विवेचना शुरू कर दी है.