Flood Like Situation In Madhya Pradesh & Gujarat: देश के कई राज्य भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं. मध्य प्रदेश भी इन्हीं राज्यों में से एक है. यहां कई दिनों से मूसलाधार बारिश जारी है. नर्मदा नदी उफान पर है. भारी बारिश के चलते यहां के नदियों में लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. लेकिन इससे स्थिति और भी बिगड़ती दिख रही है.
यह है हालात
फिलहाल यहां के ओमकारेश्वर डैम से 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खोल के 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. यह पानी सीधे ओमकारेश्वर डैम में आएगा. फिर लबालब भरे ओमकारेश्वर डैम से सरदार सरोवर नर्मदा बांध की तरफ इस पानी को डायवर्ट कर दिया जाएगा. फिलहाल नर्मदा बांध का जलस्तर खतरे का निशान पार कर चुका है. गरुडेस्वर वियर डैम भी ओवरफ़्लो हो चुका है. इससे सटे गुजरात के भरूच और वडोदरा जिले के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया.
मध्य प्रदेश के कई जिले अलर्ट पर
नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. यहां के भोपाल,नर्मदा पुरम जबलपुर, शिवपुरी, गुना सागर जिले में भारी बारिश के चलते प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. इस नदी से लगने वाले गांवों के ग्रामीणों को नदी किनारे जाने से मना किया गया है. फिलहाल इस नदी में क्रूज बोट की सेवा बंद कर दी गई है.
खतरे में गुजरात के कुछ जिले
बता दें कि पानी का ज्यादा इनफ्लो बढ़ने की वजह से नर्मदा की मुख्य नहर से 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. भरूच के गोल्डन ब्रिज है का जलस्तर 19 फीट तक पहुंच चुका है. यह खतरे के निशान के बेहद नजदीक आ गया है. भरूच के 41 गांव को अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं वडोदरा जिले के 18 गांव को अलर्ट पर डाल दिया गया है.