भारी बारिश के कारण भारत के कई हिस्से अभी भी बाढ़ की चपेट में है. मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. कई गांव पानी में डूब गए हैं, तो कई गांवों का संपर्क अन्य इलाकों से कट गया है. ऐसे में महिलाओं, बुजुर्गों और मरीजों को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रायसेन जिले में बाढ़ के कारण फंसी प्रसव पीड़ा से कराह रही एक गर्भवती महिला को प्रशासन की टीम ने अस्पताल पहुंचाया.
जानकारी के मुताबिक रायसेन जिला के बरेली तहसील में नर्मदा नदी में आई बाढ़ के कारण कई गांव डूब गए हैं. इसी बीच बरेली तहसील के मांगरोल गांव में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. यह गांव भी चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी महिला तहसीलदार निकिता तिवारी को दी और मदद मांगी. निकिता तिवारी ने तत्काल महिला को गांव से निकाल अस्पताल पहुंचाने के लिए एक टीम भेजी.
तहसीलदार की टीम ने गर्भवती महिला को मांगरोल गांव से निकाल तत्काल बरेली स्थित अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है कि महिला ने अस्पताल पहुंचने के कुछ ही समय बाद एक बेटे को जन्म दिया. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जाते हैं. रायसेन के जिलाधिकारी उमाशंकर भार्गव ने तहसीलदार की तारीफ की और कहा कि बाढ़ की विभीषिका के समय आम नागरिकों की हर संभव सहायता की जा रही है.