मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में लगातार हो रही बारिश से कई क्षेत्रों में बाढ़ के हालत पैदा हो गए हैं.
जबलपुर शहर से लगे करीब आधा दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी भर जाने से प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है. परियट जलाशय ओवरफ्लो होने के कारण इन गांवों में बाढ़ आ गई. इससे लोगों के घरों में पांच से दस फीट पानी भर गया. गांव के कई घर गिर भी गए हैं. वहीं लगातार बारिश से नर्मदा नदी पर बने बरगी बांध के 17 गेट भी शाम के समय खोले गए, जिससे जबलपुर, नरसिंगपुर, होशंगाबाद सहित आसपास के जिलों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. बरगी बांध से दो लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.
उफान मारती परियट नदी ने जबलपुर जिले के आधा दर्जन गांवों में बाढ़ ला दी है. जबलपुर शहर से सटे घाना, कन्दराखेडा, मटामर, पिपरिया, सोनपुर और परियट गांव आधे से ज्यादा डूब गए हैं. यहां के लोगों ने प्रशासन की मदद से सुरक्षित जगहों पर पनाह ली है. बाढ़ के ये हालत लगातार वर्षा से परियट जलाशय के ओवरफ्लो होने से पैदा हुए हैं.
जबलपुर में पिछले छत्तीस घंटों से लगातार बारिश हो रही है. नर्मदा पर बना बरगी डैम भी फुल हो गया है.