बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व सांसद सुखलाल कुशवाह ने शुक्रवार रात 9 बजे गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. कुलगांव पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अनील बाजपेयी ने बताया कि कुशवाह ने नई बस्ती स्थित अपने निवास पर खुद की कनपटी पर पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
निरीक्षक बाजपेयी ने बताया कि गोली लगने के बाद कुशवाह के दो बेटे उन्हें तत्काल शहर के बिरला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. फिलहाल आत्महत्या की वजह का पता नहीं चला है.
अपने पहले चुनाव में ही सतना से वर्ष 1996 में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिवंगत अजरुनसिंह को हराने के बाद कुशवाह खबरों में आये थे. बाजपेयी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराने के बाद परिजन को सौंपा दिया जायेगा. कुशवाह के परिजनों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार शनिवार को संताना में किया जायेगा.
-इनपुट भाषा