scorecardresearch
 

मोहन भागवत की फोटो से छेड़छाड़ के जुर्म में पूर्व कांग्रेस MLA को दो साल की सजा

कल्पना ने 29 नवंबर 2011 को संवाददाता सम्मेलन कर मीडिया को तत्कालीन लोकायुक्त पी पी नावलेकर की एक फोटो उपलब्ध कराई थी, जिसमें नावलेकर को आरएसएस के गणवेश में दिखाया गया था.

Advertisement
X
मोहन भागवत
मोहन भागवत

Advertisement

भोपाल की स्थानीय अदालत ने पूर्व कांग्रेस विधायक कल्पना पारूलेकर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत की फोटो से छेड़छाड़ करने के मामले में मंगलवार को दो साल की सजा सुनाई. हालांकि, सजा सुनाने के बाद उन्हें अदालत से जमानत भी मिल गई.

जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार गोयल ने भागवत की फोटो से छेड़छाड़ करने के मामले में कल्पना को दोषी करार देते हुए दो साल की जेल की सजा सुनाई. इसके अलावा उन पर 12,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. अदालत ने कल्पना को आईटी कानून एवं भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दोषी करार दिया है.

गौरतलब है कि कल्पना ने 29 नवंबर 2011 को संवाददाता सम्मेलन कर मीडिया को तत्कालीन लोकायुक्त पी पी नावलेकर की एक फोटो उपलब्ध कराई थी, जिसमें नावलेकर को आरएसएस के गणवेश में दिखाया गया था.

Advertisement

इसके बाद एक व्यक्ति गोपाल कृष्ण धनोतिया ने मध्यप्रदेश विशेष कार्य बल में कल्पना के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए कहा था कि उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की फोटो पर काट-छांट कर नावलेकर का चेहरा फिट किया है. इसके बाद इस मामले को अपराध शाखा को हस्तांतरित किया गया था.

सीआईडी ने कल्पना के खिलाफ अदालत में चार्जशी ट दायर की थी, जिस पर मंगलवार को फैसला आया. हालांकि, फैसले के कुछ ही मिनटों में उन्हें उसी अदालत से जमानत भी मिल गई.

Advertisement
Advertisement