scorecardresearch
 

कोरोना ने ली एक और नेता की जान, पूर्व मंत्री महेंद्र बहादुर सिंह का निधन

महेंद्र बहादुर उस वक्त मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री थे जब छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश का हिस्सा हुआ करता था. वो महासमुंद के रहने वाले थे. महेंद्र बहादुर सात बार विधायक, एक बार राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रहे थे.

Advertisement
X
पूर्व मंत्री राजा महेंद्र बहादुर सिंह का निधन
पूर्व मंत्री राजा महेंद्र बहादुर सिंह का निधन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना ने ली एक और नेता की जान
  • MP के पूर्व मंत्री महेंद्र बहादुर सिंह का निधन

कोरोना वायरस ने एक और नेता की जान ले ली है. पूर्व मंत्री महेंद्र बहादुर सिंह का अस्पताल में निधन हो गया. कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. 

Advertisement

महेंद्र बहादुर उस वक्त मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री थे, जब छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश का हिस्सा हुआ करता था. वो महासमुंद के रहने वाले थे. महेंद्र बहादुर सात बार विधायक, एक बार राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रहे थे.

महेंद्र बहादुर सिंह सरायपाली रियासत के राजा हुआ करते थे. 96 वर्षीय महेंद्र बहादुर सिंह को कोरोना संक्रमण के बाद रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां कोरोना की वजह से उनका निधन हो गया.

महेंद्र बहादुर सिंह ने आजादी के बाद राजशाही खत्म होने के बाद राजनीति में कदम रखा और कई चुनावों में जीत दर्ज की. वे मौजूदा बसना विधायक और वन विकास निगम अध्यक्ष राजा देवेंद्र बहादुर सिंह के चाचा थे. उनका पार्थिव शरीर सरायपाली ले जाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement