scorecardresearch
 

नौकर से कुकर्म के आरोपी राघवजी गिरफ्तार, परिचित के फ्लैट में छिपे थे

अपने नौकर से कुकर्म के आरोपी मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री राघव जी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह पुराने भोपाल के कोहेफिजा इलाके के एक फ्लैट में छिपे हुए थे.

Advertisement
X
राघवजी
राघवजी

अपने नौकर से कुकर्म के आरोपी मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री राघव जी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह पुराने भोपाल के कोहेफिजा इलाके के एक फ्लैट में छिपे हुए थे.

Advertisement

भोपाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) उपेंद्र जैन ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पीड़ित नौकर राजकुमार दांगी की रिपोर्ट के बाद से ही भोपाल पुलिस राघवजी को तलाश कर रही थी. इसके लिए गठित विशेष पुलिस टीम को मिली सूचना के आधार पर कई जगह छापेमारी की गई. लेकिन मंगलवार सुबह पता चला कि वह कोहेफिजा में अपने एक परिचित के फ्लैट पर छिपे हुए हैं.

पुलिस टीम फ्लैट पर पहुंची, लेकिन दरवाजा खटखटाने पर किसी ने नहीं खोला. इस बीच आभास हुआ कि फ्लैट के दरवाजे पर ‘लैच लॉक’ लगा हुआ है. पुलिस ने ताला तोड़ा और तलाशी लेने पर राघवजी वहां मिल गए. उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. नौकर के यौन शोषण के आरोप में ही राघवजी की कुर्सी चली गई थी.

Advertisement
Advertisement