scorecardresearch
 

मोहन शर्मा को गैलेंट्री अवॉर्ड, शिवराज बोले- बटला हाउस एनकाउंटर को फेक बताने वाले दें बधाई

मोहन चंद शर्मा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में कार्यरत थे. शुक्रवार को गृह मंत्रालय ने उन्हें गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित करने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो- पीटीआई)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो- पीटीआई)

Advertisement

  • मोहन चंद शर्मा को मरणोपरांत पुलिस गैलेंट्री अवार्ड
  • गृह मंत्रालय ने गैलेंट्री अवॉर्ड देने का किया ऐलान

बटला हाउस एनकाउंटर में शहीद हुए दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा को मरणोपरांत 'पुलिस गैलेंट्री अवार्ड' दिए जाने का ऐलान किया गया है. इस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे फेक एनकाउंटर बताने वालों पर हमला बोला है.

यह भी पढ़ें: बटला हाउसः इंस्पेक्टर शर्मा की शहादत को 12 साल बाद सलाम, गैलेंटरी अवॉर्ड

ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बटला हाउस एनकाउंटर में शहीद हुए इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा को स्वतंत्रता दिवस पर मरणोपरांत पुलिस गैलेंट्री मेडल मिलेगा. कमरे में आंसू बहाने वाले और एनकाउंटर को फेक बताकर शहादत का अपमान करने वाले चाहें तो अब उन्हें बधाई देकर बरसाती राष्ट्रभक्त बन सकते हैं.

दरअसल, साल 2008 में बटला हाउस एनकाउंटर में फायरिंग के दौरान मोहन चंद शर्मा को भी गोलियां लगी थी. बटला हाउस में आतंकियों की ओर से हुई फायरिंग में मोहन चंद शर्मा बुरी तरह से घायल हो गए थे. इसके बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालांकि अस्पताल में इलाज के दौरान मोहन चंद शर्मा की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें: विधायक विजय मिश्रा MP में अरेस्ट, बेटी बोली-गाड़ी नहीं पलटनी चाहिए!

बता दें कि मोहन चंद शर्मा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में कार्यरत थे. शुक्रवार को गृह मंत्रालय ने उन्हें गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित करने का ऐलान किया है. इसके अलावा देशभर के 215 पुलिसकर्मियों (मरणोपरांत भी) को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित करने का ऐलान किया गया.

बता दें कि 2005 में अयोध्या में हुए फिदायीन हमले के मास्टरमाइंड पाकिस्तानी आतंकी आसिफ को साल 2007 में जम्मू कश्मीर में मार गिराने और अयोध्या फिदायीन हमले की साजिश का खुलासा करने वाली दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम को गैलेंट्री अवार्ड मिला है. इस टीम में बाटला हाउस में शहीद हुए इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा का नाम भी शामिल है.

Advertisement
Advertisement