मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किए जाने से दुखी दलित किशोरी ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उटीला थाना क्षेत्र के बंदोली गांव की दलित किशोरी मंगलवार की रात को शौच के लिए घर से निकली तो तीन युवक उसे जबरन पकड़कर जंगल में ले गए.
किशोरी बुधवार की सुबह लौटी. परिजनों का कहना है कि किशोरी ने घर पर लौटकर आपबीती सुनाई. बुधवार को किशोरी घर में अकेली थी तभी उसने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली, उसे गंभीर हालत में जयारोग्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी बुधवार की रात को ही मौत हो गई.
उटीला के थाना प्रभारी एस. डी. सिंह ने बताया है कि तीनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया है, आरोपियों की तलाश जारी है. साथ ही सामूहिक बलात्कार की संभावना से उन्होंने इंकार भी नहीं किया है.