मध्य प्रदेश के खण्डवा में एक विक्षिप्त महिला (30) के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. कब्रिस्तान के पास भटक रही महिला ने वहां कुछ युवकों से मदद मांगी, तो उन्होंने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर गैंगरेप किया. बेहोशी की हालत में उसे निर्वस्त्र छोड़कर फरार हो गए. महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, एक विवाहित महिला किसी काम से खण्डवा गई थी. भटकते हुए वह किसी तरह कब्रिस्तान चली गई. देर रात अंधेरे में जब उसे भूख लगी, तो वह बस्ती जाने का रास्ता खोजने लगी. उसी समय पांच लोग उसके पास आए और छेड़खानी करने लगे. विरोध करने पर उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और घायलावस्था में उसका गैंगरेप किया.
पीड़िता के मुताबिक, वह दर्द से कराहती और चीखती रही, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया. उसे निर्वस्त्र अवस्था में बेसुध छोड़कर बदमाश वहां से फरार हो गए. महिला कब्रिस्तान में रात भर पड़ी रही . सुबह बस्ती की कुछ महिलाओं ने उसे वस्त्र पहनाकर अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलने पर उसका पति भी उसके पास पहुंचा. उसने थाने में जाकर इसकी शिकायत की.
पुलिस अधीक्षक डॉ. महेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि कब्रिस्तान के पास महिला बदहवास और घायल अवस्था में मिली है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. उसके गैंगरेप हुआ है. पीड़िता के पति की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 366 (अपहरण), 376घ (गैंगरेप), 323 (मारपीट) और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है.