पिकनिक स्पॉट को क्राइम स्पॉट बनाने वाले इस गिरोह के निशाने पर प्रेमी जोड़े होते थे. शहर और परिवार से दूर एकांत में बैठे प्रेमी जब अपने में मशगूल हो जाते, तो गिरोह के सदस्य उनको घेर लेते. लूटपाट करने के बाद लड़के को पेड़ से बांध देते. इसके बाद प्रेमी के सामने ही प्रेमिका के साथ गैंगरेप करते. अश्लील क्लिपिंग बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते. जी हां, मध्य प्रदेश के हाईप्रोफाइल शहर इंदौर में ऐसे ही एक गिरोह का खुलासा हुआ है.
एक अखबार के मुताबिक, इस गिरोह ने इंदौर के कजलीगढ़ पिकनिक स्पॉट में करीब चार दर्जन लड़कियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया है. वे पीड़ितों के मोबाइल का सिम निकालकर फेंक देते थे. पीड़ित भी बदनामी के डर से न तो परिजनों को बताते, न ही थाने में शिकायत दर्ज कराते थे. इसी का फायदा उठा रहे ये अपराधी लगातार अपराध को अंजाम दिए जा रहे थे.
पुलिस के मुताबिक, बीटेक के तीन छात्रों ने अपने साथ हुई लूट की वारदात की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद से मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई. सूत्रों ने पुलिस को बताया कि मेंढल गांव में कुछ लोगों के पास अचानक नए मोबाइल और आधुनिक कपड़े आ गए हैं. शक के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद उनसे हुई पूछताछ में यह बड़ा खुलासा हुआ. गिरोह का सरगना भी गिरफ्तार कर लिया गया है.