scorecardresearch
 

सड़क पर बैठकर रोना लीडरशिप नहीं: वीके सिंह

पूर्व थल सेना अध्यक्ष और टीम अन्ना के सदस्य जनरल वीके सिंह ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री को नसीहत देते हुए वीके सिंह ने कहा है कि सड़क पर बैठकर रोना लीडरशिप नहीं है. उन्‍होंने कहा कि रिवॉल्‍यूशन तब होता है जब आप सॉल्‍यूशन देते हैं.

Advertisement
X
वीके सिंह की फाइल फाेटो
वीके सिंह की फाइल फाेटो

पूर्व थल सेना अध्यक्ष और टीम अन्ना के सदस्य जनरल वीके सिंह ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री को नसीहत देते हुए वीके सिंह ने कहा है कि सड़क पर बैठकर रोना लीडरशिप नहीं है. उन्‍होंने कहा कि रिवॉल्‍यूशन तब होता है जब आप सॉल्‍यूशन देते हैं.

Advertisement

सोमवार को भोपाल के बरकतुल्‍ला यूनिवर्सिटी में अपने पीएचडी वाईवा के सिलसिले में आए जनरल सिंह ने इसके साथ ही 15 और 16 जनवरी 2012 को सेना के दिल्‍ली कूच की खबरों को खारिज किया. उन्‍होंने कहा कि वह महज एक रूटीन अभ्‍यास था.

'आप' को मिला अन्‍ना टोपी का फायदा
टीम केजरीवाल को नसीहत देते हुए जनरल सिंह ने कहा, 'सड़क पर बैठकर रोना लीडरशिप नहीं है. रिवॉल्‍यूशन तब होता जब आप सॉल्‍यूशन देते हैं न कि सड़क पर धरना. उन्‍होंने तो बस यही रिवॉल्‍यूशन लाया कि कोई चीज पसंद नहीं आए तो धरने पर बैठ जाओ.' उन्‍होंने आगे कहा, 'आम आदमी पार्टी को अन्ना टोपी का फायदा मिला है, क्‍योंकि वह जनता के दिमाग में थी. आम आदमी के लिए वह अन्‍ना की टोपी है.'

वीके सिंह ने दिल्ली में बिजली और पानी की दरों में कटौती पर कहा कि सरकारी पैसे देकर कोई भी रेट कम कर सकता है, वैसे भी जलेबी तो सभी खा सकते हैं.

Advertisement

'हर चीज चुनावी फायदे के लिए'
अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के संबंध में सिंह ने कहा, 'अन्ना जी ने कहा था कि राजनीतिक पार्टी मत बनाना, क्‍योंकि तब आप राजनीति में ढल जाते हैं.' जनरल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी जिस तरह चली या जैसे प्रदर्शन हुए सभी राजनीतिक फायदे के लिए हुए जो अन्ना की विचारधारा के खिलाफ हैं. सिंह ने स्‍पष्‍ट किया कि उन्‍होंने खुद चुनाव लड़ने के बारे में कुछ भी नहीं सोचा है.

एंटनी जी ने बताई हकीकत
दूसरी ओर, वर्ष 2012 में सेना के दिल्‍ली कूच के संबंध में वीके सिंह ने कहा कि इस बारे में एके एंटनी जी ने हकीकत बताई है. उन्‍होंने भी पूर्व में कहा है लेकिन इंडियन एक्‍सप्रेस ने उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया. सिंह ने कहा, 'वह एक रूटीन एक्‍सरसाईज थी, लेकिन अब उसका भूत बनाना चाहते हैं जिसमें मैं कुछ नहीं कर सकता. डीजीएमओ साहब ने साफ कर दिया कि वह रूटीन एक्सरसाईज थी.'

Advertisement
Advertisement