scorecardresearch
 

किस करने के बहाने लड़की ने काटी छेड़छाड़ करने वाले की जीभ

एक लड़की ने एक लड़के को किस करने के बहाने उसकी जीभ काट दी. लड़की का आरोप है कि लड़के ने उससे शारीरिक छेड़छाड़ की और कपड़े फाड़ने चाहे, इसलिए लड़के को सबक सिखाने के लिए ऐसा किया. वहीं, लड़के का कहना है कि उसने छेड़खानी नहीं की. पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
आरोपी कमलेश
आरोपी कमलेश

एक लड़की ने एक लड़के को किस करने के बहाने उसकी जीभ काट दी. लड़की का आरोप है कि लड़के ने उससे शारीरिक छेड़छाड़ की और कपड़े फाड़ने चाहे, इसलिए लड़के को सबक सिखाने के लिए उसने ऐसा किया. वहीं, लड़के का कहना है कि उसने छेड़खानी नहीं की. पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

लड़की ने भोपाल के कमलानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. 18 वर्षीय लड़की के अनुसार, 'मैंने उसे सबक सिखाने के‍ लिए उसकी जीभ काटी है. वो इस सबक को जिंदगी भर भूल नहीं पाएगा. वह न तो किसी को किस कर पाएगा और न ही खा पाएगा.'

लड़की ने बताया कि आरोपी युवक कमलेश उसे एक सप्ताह से परेशान कर रहा था. हद तो तब हो गई जब कमलेश ने सरेराह लड़की से छेड़छाड़ और बदसलूकी की. विरोध करने पर भी आरोपी पर कोई फर्क नहीं पड़ा. लड़की ने बताया कि यदि एक महिला उसे नहीं बचाती तो वो कमलेश उसके कपड़े फाड़ देता.

लड़की की शिकायत पर पुलिस ने करीब 28 साल के आरोपी कमलेश के खिलाफ छेड़छाड़ और अश्लील व्यवहार करने का मामला दर्ज़ कर लिया है. कानून के मुताबिक, कमलेश पर लगाई गई धारा 354 के तहत उसका अपराध गैर ज़मानती है.

Advertisement

पैसे उधार दिए थे, छेड़छाड़ नहीं की: आरोपी
आरोपी कमलेश ने खुद को निर्दोष बताया. कमलेश ने कहा, 'मैंने लड़की को 18 हजार रुपये उधार दिए थे. जब मैं पैसे वापस मांगने गया तो लड़की ने अपने परिवारवालों की बात मानकर उसे किस करने की बात कही और फिर जुबान काट ली. उसके दांतों से मैंने अपनी जीभ निकालने के लिए हाथ से खींचने की कोशिश की और जीभ कट गई.'

Advertisement
Advertisement