मध्य प्रदेश के खूनी घोटाले व्यापम से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इंदौर के रहने वाली एक युवती ने अपनी ही मां पर फर्जीवाड़े के जरिए नौकरी पाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. आरोप है कि उसने 2001 में फर्जी डॉक्यूमेंट्स की मदद से नर्स की नौकरी हासिल की थी.
इस साल मई में युवती ने इंदौर स्थित मजिस्ट्रेट कोर्ट में महिला सुरक्षा और घरेलू हिंसा एक्ट 2005 के तहत शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उसकी मां प्रीति पार्गिर ने उसे बुरी तरह पीटा था, जब उसने सवाल उठाया था कि वह झूठ के सहारे अपनी नौकरी बचा रही है.
कोर्ट ने दिया जांच का आदेश
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, न्यायिक मजिस्ट्रेट नीता कांता वर्मा ने महिला और बाल विकास विभाग से हिंसा के आरोपों की जांच करने और हीरानगर थाना पुलिस से घरेलू हिंसा कानून की धारा 12 के तहत केस दर्ज करने का आदेश दिया था. पीड़िता की वकील ने बताया कि कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 14 सितंबर तय की है.
नौकरी के लिए पति को छोड़ा
वकील कृष्ण कुमार कुन्हारे ने बताया कि आरोपी महिला ने 1998 में शादी की थी लेकिन 2001 में व्यापम के जरिए नर्स की नौकरी पाने के लिए वह पति से अलग हो गई क्योंकि अविवाहित महिलाओं को वरीयता मिल रही थी. फिलहाल वह अपनी बेटी और पति से अलग रहती है.
आरोप है कि पीड़िता को जब अपनी मां की जालसाजी का पता चला तो उसने उससे बात करने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने उसे अपने भाई के साथ मिलकर जमकर पीटा.