कहानी किसी फिल्म से कम नहीं, मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक दलित युवती को उसके प्रेमी राम मिलन पटेल ने शादी का झांसा देकर घर से भगाया. रास्ते में अपने साथी विनोद पटेल के साथ मिलकर उसके साथ बलात्कार किया, जब उसने घर जाने से इंकार कर दिया तो उसकी गला दबाकर ह्त्या कर दी और शव को पेड़ से लटका दिया.
घटना के 10 दिन बाद पुलिस ने प्रेमी और उसके साथी को मोबाइल काल डिटेल के आधार पर हिरासत में लिया. पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया.